view all

योगी आदित्यनाथ का लखनऊ के सीएम हाउस में गृह प्रवेश

शाम 6 बजे सीएम हाउस में होगी पार्टी

FP Staff

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में दाखिल चुके हैं. गृहप्रवेश से पहले उन्होंने 11 लीटर दूध से अपने नए घर का शुद्धिकरण किया था.

अब वे 5, कालिदास मार्ग बंगले में रहेंगे. अभी तक योगी आदित्यनाथ सरकारी गेस्ट हाउस में रह रहे थे. आदित्यनाथ ने सरकारी बंगले में बुधवार दोपहर 12.10 बजे प्रवेश किया. राम-कृष्ण मंदिर में पूजा के बाद उन्होंने सरस्वती पूजा की. पूजा के वक्त परिसर में एक गाय भी मौजूद थी.


सीएम हाउस में इसकी जगह नहीं?

पूजा से पहले आवास में मौजूद चमड़े से बना सोफा और अन्य सामान को हटा दिया गया था और आदित्यनाथ के लिए अलग से लकड़ी का बैड लाया गया है. इसके अलावा जो भी सामान चमड़े का था, उसे बदला गया है.

पूजा के बाद आदित्यनाथ योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात करेंगे, रामदेव यूपी के मुख्यमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने वाले पहले मेहमान बनेंगे. दोनों की मुलाकात के बाद बंगले पर ‘फलाहार’ पार्टी होगी.

6 बजे होगी पार्टी 

यूपी के राज्यपाल राम नाइक, रामदेव और योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट के अन्य सदस्य भी पार्टी में होंगे. यह पार्टी शाम को 6 बजे शुरू होगी.

मेहमानों को फल तांबे या पत्तों की पलेट में परोसे जाएंगे. फलाहार की शुरुआत कुल्हड़ में मीठी लस्सी के साथ की जाएगी.

मेहमानों को पपिता, सेव, केला, अंगूर और अन्य फल दिए जाएंगे. इसके बाद सबसे आखिर में दूध का ग्लास दिया जाएगा. बाद में रात में मेहमानों को शाकाहारी खाना भी परोसा जाएगा.