view all

योगी को नहीं पसंद अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड, दिया रद्द करने का आदेश

आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 3 करोड़ 40 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं

FP Staff

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 3 करोड़ 40 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं. इन सभी राशन कार्डों पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी है. जिसे योगी आदित्यनाथ की सरकार ने निरस्त करने का फैसला किया है.

यूपी सरकार अब नया राशन कार्ड जारी करेगी, जो स्मार्ट कार्ड जैसा होगा. इस कार्ड में चिप भी होगी. अभी फिलहाल पर्ची सिस्टम अपनाए जाने के आदेश दिए गए हैं.


योगी सरकार का ये फैसला इसलिए आया है क्योंकि पुराने राशनकार्ड पर अखिलेश यादव की फोटो उसी तर्ज पर लगी थी जैसे अखिलेश सरकार की तरफ से बांटे गए लैपटॉप में लगी हुआ करती थी.

नए स्मार्ट कार्ड वाले राशनकार्ड में अखिलेश की फोटो नहीं होगी. इस फैसले के बाद 3.40 लाख राशनकार्ड वापिस किए जाएंगे. इनमें  से 2.80 कार्ड अब तक बांटे जा चुके थे.

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस संबंध में आदेश दे दिया है. जो 60 लाख राशन कार्ड अब तक बांटे नहीं गए थे उनपर रोक लगा दी गई है.

ऐसी खबरें हैं कि नया राशन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक होगा और इस पर बारकोड दिया जाएगा. स्मार्टकार्ड वाले राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले लोगों की कोड संख्या मोहल्ला, सीरियल नंबर समेत कई जानकारियां दी जाएंगी.