view all

एक्शन में यूपी की योगी सरकार, कैबिनेट मीटिंग में लिए धड़ाधड़ कई फैसले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई

FP Staff

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई. साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया है.

बैठक के बाद योगी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा. डीएम और एसएसपी जनता से मिलेंगे और समस्या का निपटारा करेंगे. हर मंत्री पर 2 जिलों की जिम्मेदारी होगी. एक मंत्री रोज लखनऊ में बीजेपी ऑफिस में जनसुनवाई करेगा. मंत्री स्कूलों में जाकर निरीक्षण करेंगे.


शर्मा ने आगे बताया कि गांव में शाम सात बजे से सुबह पांच तक बिजली रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी जिलाधिकारियों से लैंडलाइन पर बात करेंगे. साथ ही सभी जिला अधिकारियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं और अभियान चलाकर प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को भी कहा गया है.