view all

योगी सरकार, बीजेपी और आरएसएस की समन्वय बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले!

इस बैठक में यूपी के अगले बीजेपी प्रदेश के नाम पर फैसला हो सकता है

FP Staff

सोमवार को लखनऊ में यूपी के सीएम आवास पर यूपी सरकार, बीजेपी और आरएसएस की समन्वय बैठक हो रही है.

1 और 2 मई को बीजेपी के यूपी प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इस लिहाज से यह समन्वय बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बैठक में यूपी के अगले बीजेपी प्रदेश के नाम पर कोई फैसला लिया जाए.


केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के तरफ से रखेंगे बात

बीजेपी के वर्तमान यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री भी हैं. ऐसी स्थिति में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार किसी अन्य नेता को सौंपा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र में जनता VIP: पंचायती राज कार्यक्रम में सीएम योगी

इस समन्वय बैठक में यूपी सरकार अपने 30 दिन के कामकाज का ब्यौरा भी देगी. बीजेपी की तरफ से केशव प्रसाद मौर्य अपनी बात रखेंगे.

इस बैठक में कई बड़ी योजनाओं के बारे में फैसला लिए जाने की संभावना है.