view all

योगी के मंत्री ने किया दिव्यांग को बेइज्जत, कहा- लूला-लंगड़ा क्या सफाई करेगा

खादी मंत्री सत्यदेव पचौरी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के ऑफिस का मुआयना करने पहुंचे थे

FP Staff

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दरबार और दिव्यांगों के सम्मान में विभाग का नाम बदलकर दिव्यांगजन जनसशक्तीकरण विभाग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उन्हीं की सरकार के मंत्री दिव्यांग को बेइज्जत करने का काम कर रहे हैं.

नवभारत टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी जब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के ऑफिस का मुआयना करने पहुंचे, तो उन्होंने वहां काम कर रहे दिव्यांग सफाई कर्मी को लूला-लंगड़ा कह दिया.


मंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि लूले-लंगड़े लोगों को सफाई पर रखा है. ये क्या सफाई करेगा, तभी सफाई का ये हाल है.

आपको बता दें कि जब मंत्री दफ्तर पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य द्वार बंद करवा दिया. वह हर एक जगह पर सफाई का जायजा ले रहे थे. तभी उन्होंने दिव्यांग सफाई कर्मचारी को देख उससे पूछा कि तुम कौन हो. इस पर दिव्यांग ने कहा कि वह यहां पर सफाई कर्मचारी है.

यही नहीं जब पचौरी दूसरे फ्लोर पर पहुंचे तो कबाड़ का ढेर देख और ज्यादा बिफर गए. उन्होंने प्रभारी को बुलाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं और आपको सफाई करनी नहीं आती. शाम तक सफाई नहीं हुई, तो सिर पर रखकर कूड़ा उठवाऊंगा.