view all

योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को कहा 'बेचारा'

आजादी के 70 साल में राहुल और उनके परिवार के लोग ही सत्ता में रहे हैं. सरकार के विकास कार्यक्रमों की पहुंच आम जनता तक नहीं पहुंची

Bhasha

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'बेचारा' करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को तथ्यों की जानकारी नहीं है और वह केवल दी गयी स्क्रिप्ट को ही पढ़ते हैं.

गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा कि 'राहुल गांधी बेचारे हैं, क्योंकि उन्हें तथ्यों की जानकारी नही है. वह केवल उन्हें दी गयी स्क्रिप्ट को ही पढ़ देते हैं.


आजादी के 70 साल में राहुल और उनके परिवार के लोग ही सत्ता में रहे हैं. सरकार के विकास कार्यक्रमों की पहुंच आम जनता तक नहीं पहुंची. अगर गरीब जरूरतमंद लोगों को इन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी होती तो वह इसके लाभ से वंचित नहीं रह पाते. मुख्यमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस और राहुल गांधी को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि हर कोई जानता है कि चोर कौन है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए योगी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालते ही लोगों को मकान, शौचालय और गैस कनेक्शन मिलने लगे. पूर्व सरकार में जिन लोगों को मकान नहीं मिले उसके लिए राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और उनके परिवार के लोग जिम्मेदार हैं.'