view all

यूपी सरकार के 100 दिन पर सीएम योगी की प्रेस कांफ्रेंस, जानिए क्या-क्या कहा

बीजेपी ने 325 सीटें जीत कर राज्य में सरकार बनाई थी

FP Staff

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 25 जून को 100 दिन पूरे कर लिए हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में 325 सीटें जीतकर 19 मार्च को सरकार बनाई थी.

इस मौके पर मंगलवार को योगी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर सरकार द्वारा किये गए कार्यों का ब्योरा पेश किया.


उन्होंने कहा, 'केंद्र की मोदी सरकार के सबका साथ और सबका विकास के संकल्प के जैसे ही राज्य सरकार भी राज्य के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के लक्ष्य को साकार करने करने की दिशा में भी सरकार प्रयास कर रही है.'

उन्होंने आगे कहा कि जब तक शहरों के साथ गावों का विकास नहीं होगा, तब तक राज्य का विकास संभव नहीं है इसलिए हमारा किसानों की खुशहाली की ओर विशेष ध्यान है.

क्या-क्या कहा योगी ने-

-प्रदेश में नई औद्योगिक नीति तैयार की जा रही है. इससे संतुलित रूप से विकास होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा

-वाहनों का चलना सुगम बनाने के लिए 100 दिनों में राज्य की सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी गई हैं

-महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग-अलग जगहों पर एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया

-पहली कैबिनेट बैठक के बाद किसानों का 36,000 करोड़ का कर्ज माफ करने का फैसला

-गांवों में 18 घंटे बिजली सुनिश्चित की जा रही है और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है

-राज्य में खनन के ठेके लेने के लिए इ-टेंडर प्रक्रिया लागू की गई

-ग्राहकों को ठगने वाले पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल टास्क फाॅर्स का गठन किया

-कैलाश मानसरोवर यात्रियों के श्रद्धालुओं को दोगुनी मदद दी जाएगी, गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन बनाया जाएगा

-राज्य में वीआईपी कल्चर खत्म किया, मंत्रियों के गाड़ियों से लाल बत्ती हटाई