view all

येदियुरप्पा ने रेड्डी बंधुओं को टिकट देने के फैसले का बचाव किया

बीजेपी ने बेल्लारी सिटी से जी सोमशेखर रेड्डी और दावनगेरे जिले में हरापनहल्ली में उनके बड़े भाई जी करूणाकर रेड्डी को उतारा है

Bhasha

खनन कारोबारी बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं और उनके सहयोगियों को टिकट देने के भाजपा नेतृत्व के फैसले का बचाव करते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को जीतना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा , ‘श्रीरामुलू सहित बेल्लारी के सभी पूर्व और मौजूदा विधायक हमारे साथ हैं. हालांकि , उनमें से दो हमारा साथ छोड़ गए लेकिन बाकी को हमने टिकट दिया. निश्चित तौर पर वे जीतेंगे.’


बीजेपी ने बेल्लारी सिटी से जी सोमशेखर रेड्डी और दावनगेरे जिले में हरापनहल्ली में उनके बड़े भाई जी करूणाकर रेड्डी को उतारा है. रेड्डी बंधुओं में जर्नादन रेड्डी के बेल्लारी में प्रवेश करने पर रोक है. अवैध खनन मामले में जमानत की यह एक पूर्व शर्त थी. वह चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरू से अपने बंधुओं और भाजपा के अभियान पर नजर रखे हैं.

येदियुरप्पा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘मैं रेड्डी बंधुओं (अतीत के घटनाक्रम) को नहीं भूला हूं. मैंने आपसे कहा है कि हम भविष्य में सावधानी बरतेंगे. मैं जानता हूं जो हुआ उस समय मैं मुख्यमंत्री था. मैं सावधान रहूंगा.’