view all

नोटबंदी पर यशवंत सिन्हा ने मोदी की तुलना तुगलक से की

नोटबंदी के लिए मोदी की आलोचना करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि इससे देश की इकोनॉमी को 3.75 लाख करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है

Bhasha

देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है. यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि चौदहवीं शताब्दी के दिल्ली के सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने भी 700 साल पहले नोटबंदी लागू की थी.

यशवंत सिन्हा ने नोटबंदी के लिए पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि इससे देश की इकोनॉमी को 3.75 लाख करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है.


उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, 'बहुत सारे ऐसे शहंशाह हुए हैं जो अपनी मुद्रा लेकर आए. कुछ ने नई मुद्रा को चलन में लाने के साथ-साथ पहले वाली मुद्रा का भी चलन जारी रखा. लेकिन 700 साल पहले एक शहंशाह मोहम्मद बिन तुगलक था जो नई मुद्रा लेकर आया और पुरानी मुद्रा के चलन को खत्म कर दिया.'