view all

एक हफ्ते के भीतर अपनी पार्टी के भविष्य पर करूंगा फैसलाः राणे

राणे ने पिछले साल एमएसपी का गठन किया था और बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की थी

Bhasha

बीजेपी उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि वह एक हफ्ते के भीतर अपने नवगठित दल के भविष्य पर फैसला करेंगे.

राणे ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पिछले साल महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी (एमएसपी) का गठन किया था और बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की थी.


राणे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं पार्टी के भविष्य को लेकर अपने समर्थकों से विचार विमर्श कर रहा हूं. मैं एक हफ्ते के भीतर फैसला करूंगा.’

उन्होंने अपनी राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया.

राणे ने पिछले हफ्ते पेश किए गए राज्य के बजट में 15,000 करोड़ रुपए के राजकोषीय घाटे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे अभी अभी मेरा राज्यसभा का प्रमाणपत्र मिला है. क्या आप यह उम्मीद करते हैं कि मैं उस पार्टी की सरकार पर इतनी जल्दी कोई टिप्पणी करूं जिसने मुझे संसद के ऊपरी सदन भेजा है? लेकिन मैं यह कहूंगा कि 15,000 करोड़ रुपए का राजकोषीय घाटा सही नहीं है.’ उन्होंने कहा कि सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए.