view all

ममता को पूरे विपक्ष का समर्थन, लेकिन केसीआर चुप क्यों हैं?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस गठबंधन बनाने में सबसे आगे रहे हैं

FP Staff

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के प्रदर्शन के बीच एक बार फिर महागठबंधन में शामिल विपक्षी पार्टियों पर चर्चा शुरू हो गई है. राव और केसीआर ने ममता बनर्जी के इस कदम पर कोई भी कमेंट करने से इनकार किया है. वो भी ऐसे में जब पूरा विपक्ष ममता बनर्जी का समर्थन कर रहा है.

राहुल गांधी, चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव, शरद पवार, तेजस्वी यादव और मायावती ने ममता बनर्जी का समर्थन किया है. वहीं एक बार फिर केसीआर ने खुद को इससे अलग कर लिया है.


अगर ध्यान से देखें तो तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस गठबंधन बनाने में सबसे आगे रहे हैं.

बीजेडी ने भी ममता बनर्जी की मेगा रैली में भाग नहीं लिया था, लेकिन एंटी बीजेपी रैली में पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का स्वागत किया है. सबसे अलग बात है कि तेलंगाना में आने के बाद ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक, केसीआर ने बीजेपी और कांग्रेस के बिना तीसरा फ्रंट बनाने की मांग की थी.

नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के धरने ने विपक्ष को एक बार फिर इकट्ठा कर दिया है. कुछ विपक्षी नेता सोमवार शाम को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एकत्रित हो सकते हैं.