view all

गुर्जर आरक्षण बिल की समीक्षा के बाद ही आंदोलन को रोकने का लेंगे निर्णय : किरोड़ी सिंह बैंसला

बैंसला ने कहा कि इस पर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा

FP Staff

राजस्थान सरकार ने गुर्जर सहित 5 जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक बुधवार को विधानसभा में पारित करा दिया. इसके तहत इस जाति के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

ऐसे में राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक, 2019 पर बोलते हुए गुर्जर नेता किरोरी सिंह बैंसला ने कहा,गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, 'यह अच्छा है कि बिल पास हो गया है. मैं इसे देखना चाहता हूं. 'उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि सभी राजनेता, मंत्री, विधायक, कानून विशेषज्ञ और बुद्धिजीवी इसकी समीक्षा करें. बैंसला ने कहा कि इस पर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.


इस बिल को बुधवार देर रात राज्यपाल कल्याण सिंह ने भी मंजूरी दी. इसके अलावा राज्य सरकार एक प्रस्ताव पारित कर इस आरक्षण व्यवस्था को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने की अपील की है. बता दें कि कांग्रेस सरकार ने यह विधेयक ऐसे समय में पारित कराया है जब गुर्जर समुदाय के लोग आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उनका प्रदर्शन बुधवार को छठें दिन भी जारी रहा.