view all

संविधान से मिले समानता के अधिकार को खत्म नहीं होने देंगे: सीताराम येचुरी

येचुरी ने संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, भारत में सभी नागरिकों को एक समान अधिकार प्राप्त हैं, देश के प्रत्येक नागरिक को मिले इस मौलिक अधिकार को निष्प्रभावी बनाने वाली ताकतों के मंसूबे हम कामयाब नहीं होने देंगे

Bhasha

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने बीजेपी पर संविधान द्वारा देश के नागरिकों को मिले मौलिक अधिकारों को संकट में डालने का आरोप लगाते हुए देश विरोधी ताकतों की इस मुहिम को नाकाम बनाने का आह्वान किया.

येचुरी ने गुरुवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘भारत में सभी नागरिकों को एक समान अधिकार प्राप्त हैं. देश के प्रत्येक नागरिक को मिले इस मौलिक अधिकार को निष्प्रभावी बनाने वाली ताकतों के मंसूबे हम कामयाब नहीं होने देंगे.’


सीपीएम और सीपीआई सहित सभी वामदलों ने गुरुवार को डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि और अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की 26वीं बरसी को देश भर में ‘संविधान और धर्मनिरपेक्षता संरक्षण दिवस’ के रूप में मनाने की पहल की है. इस मौके पर दिल्ली में वामदलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंडी हाउस से संसद मार्ग तक शांति मार्च का आयोजन किया.

संसद मार्ग पर आयोजित सभा में डॉ आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए येचुरी ने कहा, ‘आज का दिन बहुत सी बातों की याद दिलाता है. एक तरफ डॉ आंबेडकर और भारत के लिए उनका योगदान है जिसे हमने संजोया है. दूसरी तरफ 1992 में बीजेपी-आरएसएस के अराजक तत्वों द्वारा बाबरी मस्जिद का ध्वंस हुआ है. भारत विरोधी ये ताकतें परास्त होंगी.’

उन्होंने संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए विभाजनकारी ताकतों से निर्णायक संघर्ष की अपील की. सभा को सीपीआई के राज्यसभा सदस्य डी राजा सहित वामदलों के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.