view all

शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछाः दुबारा लीक न हो, इसकी गारंटी कौन लेगा?

पीएम जी को बोलना चाहिए. अगर मन की बात नहीं है तो कम से कम दिल की बात बोलनी चाहिए

FP Staff

सीबीएसई पेपर लीक मामले में अब बागी बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी कूद पड़े हैं. उन्होंने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. केंद्र सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा कि केवल बोलने से नहीं होगा, ठोस कार्रवाई करनी होगी.


इस संबंध में सिन्हा ने शनिवार को लगातार चार ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'सीबीएसई की असफलता और स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को परेशान करना शर्म, दुख और चिंता की बात है. सरकार को कुछ करना चाहिए, सिर्फ सफाई देने से काम नहीं चलेगा. हमारे माननीय पीएम जी को बोलना चाहिए. अगर मन की बात नहीं है तो कम से कम दिल की बात बोलनी चाहिए.'

फिर उन्होंने कहा कि 'सीबीएसई मामले में सरकार को न सिर्फ माफी मांगनी चाहिए, बल्कि जल्द ही इसकी तह तक पहुंचना चाहिए. जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा होगा.'

सीबीआई पवित्र संस्था नहीं, लेकिन जांच उसे सौंपी जा सकती है 

पूरे प्रकरण पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 'मेरे कुछ सवाल हैं, सिर्फ एक ही पेपर में दुबारा परीक्षा क्यों हो रही है? क्या गारंटी है कि बाकी पेपर भी लीक नहीं हुए होंगे? क्या दुबारा एग्जाम करवाना समाधान है? बिना गलती के 28-30 लाख स्टूडेंट्स क्यों भुगतें और तनाव लें? इसकी गारंटी कौन लेगा कि दुबारा होने वाले एग्जाम में घपला नहीं होगा?'

उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि सीबीआई पवित्र संस्था है. लेकिन फिर भी सबसे बेस्ट है. क्यों न मामले की जांच उसे सौंपी जानी चाहिए.