view all

जब आडवाणी ने बीजेपी सांसद से कहा- ‘आप बैठ जाइए, उनको बोलने दीजिए’

बजट पर चर्चा के के दौरान बीजेडी के तथागत सतपति सरकार की आलोचना कर रहे थे, उसी दौरान बीजेपी के निशिकांत दुबे ने उन्हें टोका और कुछ कहने का प्रयास किया

Bhasha

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को लोकसभा में बीजू जनता दल सदस्य तथागत सतपति के भाषण के दौरान बीजेपी सदस्य निशिकांत दुबे को टोकाटोकी करने से रोका. दरअसल, बजट पर चर्चा के के दौरान बीजेडी के तथागत सतपति सरकार की आलोचना कर रहे थे, उसी दौरान बीजेपी के निशिकांत दुबे ने उन्हें टोका और कुछ कहने का प्रयास किया.

इस पर सतपति ने कहा कि न जाने क्योंकि निशिकांत दुबे हमेशा उनको बोलने से बाधा डालने की कोशिश करते हैं. इसके बाद दुबे फिर अपने स्थान पर खड़े होकर बोलने लगे. दोनों तरफ से नोंकझोंक बढ़ने पर सत्तापक्ष की तरफ की अगली पंक्ति में बैठे आडवाणी पीछे की ओर मुड़े और दुबे को बैठने के लिए हाथ से इशारा किया.


इसके बाद आडवाणी ने कहा कि ‘आप बैठ जाइए, उनको बोलने दीजिए.’ इस पर दुबे अपने स्थान पर बैठ गए और सतपति ने अपनी बात पूरी की.

दुबे झारखंड की गोड्डा सीट से सांसद हैं. वहीं सतपति ओडिशा की ढेंकानाल का प्रतिनिधित्‍व लोकसभा में करते हैं.