view all

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: 19 जिलों की 568 सीटों पर हो रही दोबारा वोटिंग

पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुए चुनावों में हिंसा के बाद रद्द हुई सीटों पर हो रही है री-वोटिंग

Bhasha

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रद्द हुई सीटों पर बुधवार सुबह से दोबारा वोटिंग हो रही है. राज्य के 19 जिलों के 568 बूथों पर वोटिंग जारी है.

मालूम हो कि सोमवार को हुए पंचायत चुनाव में बड़े स्तर पर हिंसा हुई थी. जिसमे 12 लोगों की जान चली गई थी और 43 अन्य लोग घायल हो गए थे.

री-वोटिंग कुल 19 जिलों की 568 सीटों पर हो रही है. जिनमें से हुगली में 10, पश्चिम मिदनापुर में 28, कूचबिहार में 52, मुर्शिदाबाद में 63, नदिया में 60, उत्तरी 24 परगना में 59, मालदा में 55, उत्तर दिनाजपुर में 73 और दक्षिण 24 परगना में 26 मुख्य हैं.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार को हुए मतदान का प्रतिशत 73 से बढ़कर 82.13 प्रतिशत हो गया है. अब री-वोटिंग में किसी तरह कि कोई दिक्कत ना हो इसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.