view all

West Bengal Panchayat Election Result 2018 Live: तृणमूल कांग्रेस को 90 फीसदी सीटों पर मिली जीत

14 मई को हुए पंचायत चुनाव में करीब 73 फीसदी मतदान हुआ था. इसके अलावा इन चुनावों में हुई हिंसा भी चर्चा का विषय बनी. इस हिंसा में 12 लोगों की मौत हो गई थी

FP Staff
20:32 (IST)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस को पंचायत चुनावों में 90 फीसदी सीटें हासिल हुई हैं. इससे पता चलता है कि जमीनी स्तर पर हमारे कार्यकर्ता कितने मजबूत हैं.      

14:37 (IST)

नॉर्थ 24 परगना में जीत का जश्न, टीएमसी यहां आगे चल रही है. 

13:42 (IST)

पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत की 884 सीटों का हाल
टीएमसी- 768
बीजेपी- 69
कांग्रेस- 8
लेफ्ट- 7
अन्य- 3

13:21 (IST)

टीएमसी के गिरफ्तार किए गए नेता अर्बुल इस्लाम, भांगर का पंचायत समिति चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सेव फार्मलैंड कमिटी के उम्मीदवार को 2 हजार वोटों से हराया है.

13:19 (IST)

पंचायत चुनावों में जीत पर टीएमसी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उत्तरी 24 परगना में जश्न मनाते टीएमसी के कार्यकर्ता.

12:53 (IST)

11.30 बजे तक पश्चिम बंगाल की ग्राम पंचायत की 3254 में 439 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. निर्विरोध मिलाकर टीएमसी ने 404 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी 20 सीटों पर जीती है. कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटें जीती हैं. जबकि अन्य पार्टियों ने 7 सीटें जीती हैं 

12:52 (IST)

पश्चिम बंगाल की 10 ग्राम पंचायतों में निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. अलीपुरद्वार में ग्राम पंचायत की 70 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. जबकि 25 पर बीजेपी. वहीं दूसरी ओर भांगेर में परिबेश ओ बस्तूरतंत्र रक्षा कमिटी 5 सीटें जीत चुकी हैं. पोलरहाट ग्राम में अर्बुल इस्लाम के बेटे हकीमुल इस्लाम जीत गए हैं.

12:12 (IST)

बैरकपुर ब्लॉक-1 में टीएमसी ने सभी 6 सीटें जीत ली हैं. इसके अलावा बीलकंडा 1-2, पटुलिया, मोहनपुर और राजहट सिउल में भी टीएमसी आगे चल रही है. उत्तरी 24 परगना की हस्नाबाद सीट पर भी टीएमसी ने जीत हासिल की है.

12:10 (IST)

कांग्रेस का आरोप है कि दक्षिण दिनाजपुर के चोपरा में काउंटिंग सेंटर के बाहर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के समर्थक को गोली मार दी. हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. कांग्रेस समर्थकों ने विरोध में एनएच-31 हाइवे जाम कर दिया है.

11:51 (IST)

हादिया में टीएमसी ने ग्राम पंचायत की सभी सीटें जीत ली हैं. इसके अलावा बीलकंडा 1-2, पटुलिया, मोहनपुर और राजहट सिउल में भी टीएमसी आगे चल रही है. उत्तरी 24 परगना की हस्नाबाद सीट पर भी टीएमसी ने जीत हासिल की है.

11:48 (IST)

31,814 सीटों में से टीएमसी ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 1208 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 4 सीटें जीती हैं और 81 पर आगे चल रही है. सीपीएम ने 3 सीटें जीती हैं और 58 पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती जारी है.

 5   Retweet  8     Like  15   Direct message

11:34 (IST)

पंचायत चुनावों में टीएमसी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. 107 पंचायत समिति सीटों और 204 जिला परिषद की सीटों पर टीएमसी को बढ़त हासिल है. इनमें से कई सीटों पर टीएमसी की जीत करीब-करीब पक्की है. विपक्षी पार्टियां जिसमें बीजेपी भी शामिल है, टीएमसी के सामने अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं जुटा पाई है.

11:26 (IST)

भांगर में जमी जिबिका पार्टी और टीएमसी ने एक-एक सीट जीत ली है. पश्चिमी मिदनापुर और केशपुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं के जश्न मनाने की तस्वीरें आ रही हैं.

10:59 (IST)

पुलिस ने जलपाईगुड़ी के एक मतगणना केंद्र से 35 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

10:56 (IST)

कई मतगणना केंद्रों पर विपक्ष के पोलिंग एजेंटों और विपक्ष के उम्मीदवारों पर हमले हुए हैं. उम्मीदवारों और एजेंटों को मतगणना केंद्रों से बाहर किया गया है. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक नॉर्थ दीनाजपुर में दो लोगों को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि टीएमस कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों में तोड़फोड की है. बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस के कार्यकर्ता डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

10:51 (IST)

पश्चिमी बर्धवान के श्रीरामपुर ग्राम पंचायत की सभी सीटें टीएमसी ने जीतीं हैं. ईस्ट मिदनापुर जिले की नंदीग्राम ब्लॉक-1 की सभी 10 ग्राम पंचायत की सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की है.

10:19 (IST)

बंगाल में जिला परिषद की कुल 825 सीटों में 204 सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. यहां चुनाव नहीं हुए. 291 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. वहीं पंचायत समिती की कुल 9,217 सीटों में 3,059 (करीब 33.18 फीसदी) सीटों पर चुनाव नहीं हुए. वहीं ग्राम पंचायत की कुल 48,650 सीटों में से 16,814 (34.56 फीसदी ) सीटों पर चुनाव नहीं हुए.

10:13 (IST)

पश्चिमी मिदनापुर के केशपुर में वोटों की गिनती जारी है.

10:12 (IST)

कांग्रेस का आरोप है कि राजरहट काउंटिंग सेंटर में एंट्री को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई की. बंगाल पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती जारी है.

09:39 (IST)

उत्तरी बंगाल के 6 जिलों में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

09:07 (IST)

08:25 (IST)

विपक्षी पार्टियों ने तृणमूल कांग्रेस पर आतंक फैलाने और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को निराधार बताया है. दक्षिण 24 परगना जिले के भांगोर के निर्दलीय उम्मीदवार एताजुल ने बताया कि मैं यहां राज्य चुनाव आयोग को अपने क्षेत्र में हुई हिंसा के बारे में बताया. मेरे क्षेत्र में निष्पक्ष वोटिंग नहीं हुई.

07:54 (IST)

14 मई को पश्चिम बंगाल के 20 जिलों के 621 जिला परिषदों, 6,157 पंचायत समितियों और 31,827 ग्राम पंचायतों में मतदान करवाया गया था. बाद में निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर 16 मई को कुछ जगहों पर री-पोलिंग कराया गया था

07:41 (IST)

राज्य में 14 मई को भारी हिंसा के बीच पंचायत चुनाव हुआ था. वोटिंग के दौरान राज्य में 12 से अधिक लोगों की जान चली गई थी जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे

07:38 (IST)

पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती की जा रही है. मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है

अपडेट- 11.30 बजे तक पश्चिम बंगाल की ग्राम पंचायत की 3254 में 439 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. निर्विरोध मिलाकर टीएमसी ने 404 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी 20 सीटों पर जीती है. कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटें जीती हैं. जबकि अन्य पार्टियों ने 7 सीटें जीती हैं.

अपडेट- बैरकपुर ब्लॉक-1 में टीएमसी ने सभी 6 सीटें जीत ली हैं. इसके अलावा बीलकंडा 1-2, पटुलिया, मोहनपुर और राजहट सिउल में भी टीएमसी आगे चल रही है. उत्तरी 24 परगना की हस्नाबाद सीट पर भी टीएमसी ने जीत हासिल की है.


अपडेट- 31,814 सीटों में से टीएमसी ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 1208 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 4 सीटें जीती हैं और 81 पर आगे चल रही है. सीपीएम ने 3 सीटें जीती हैं और 58 पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती जारी है.

अपडेट- पंचायत चुनावों में टीएमसी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. 107 पंचायत समिति सीटों और 204 जिला परिषद की सीटों पर टीएमसी को बढ़त हासिल है. इनमें से कई सीटों पर टीएमसी की जीत करीब-करीब पक्की है. विपक्षी पार्टियां जिसमें बीजेपी भी शामिल है, टीएमसी के सामने अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं जुटा पाई है.

अपडेट- बंगाल में जिला परिषद की कुल 825 सीटों में 204 सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. यहां चुनाव नहीं हुए. 291 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. वहीं पंचायत समिती की कुल 9,217 सीटों में 3,059 (करीब 33.18 फीसदी) सीटों पर चुनाव नहीं हुए. वहीं ग्राम पंचायत की कुल 48,650 सीटों में से 16,814 (34.56 फीसदी ) सीटों पर चुनाव नहीं हुए.

अपडेट- मतगणना की शुरुआत धीमी है. हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 14 मई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों की वोटिंग हुई थी. इसमें करीब 73 फीसदी मतदान हुआ था. इसके अलावा इन चुनाव में हुई हिंसा भी चर्चा का विषय बनी. इस हिंसा में 12 लोगों की मौत हो गई थी.

पंचायत चुनाव में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जाने और पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों से 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने के बावजूद उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, बर्दवान, नदिया, मुर्शिदाबाद और दक्षिणी दिनाजपुर जिलों में हिंसक झड़प हुई.

केंद्र ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के ब्यौरे को बुधवार को अधूरा बताया और प्रदेश सरकार से दूसरी रिपोर्ट भेजने को कहा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में सोमवार को हुए चुनाव में भारी हिंसा के बाद रिपोर्ट भेजने को कहा गया था. उसके दो दिन बाद यह संदेश भेजा गया है.

चुनावी हिंसा में एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वह चुनावी हिंसा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजे क्योंकि राज्य द्वारा भेजी गयी पहली रिपोर्ट 'अधूरी' है.

समूचे पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोगको जिन 568 मतदान केंद्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं, वहां बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से मतदान कराए गए.