view all

बीजेपी नेता ने कहा- 'अगर टीएमसी कार्यकर्ता छुएं तो उनकी उंगलियां तोड़ दो'

उन्होंने कहा कि अगर कोई बीजेपी कैडर को उकसाने की कोशिश करता है तो हम खाली नहीं बैठेंगे

Bhasha

बीजेपी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ हुई धक्का मुक्की के बाद टीएमसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. आसनसोल के एक स्थानीय भाजपा नेता तापस रे ने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं को छूने की हिम्मत करें तो उनकी उंगलियां तोड़ दो.

आज तब विवादों से घिर गए जब उन्होंने कथित रूप से अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि  ‘बीजेपी कार्यकर्ता और नेता न कायर हैं और न ही हमने चूड़ियां पहनी हुई हैं. अगर टीएमसी कार्यकर्ता या टीएमसी गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं को छूने की कोशिश करते हैं, तो हम उस व्यक्ति की उंगुलियों को तोड़ देंगे.’


उन्होंने कहा, ‘अगर कोई बीजेपी कैडर को उकसाने की कोशिश करता है तो हम खाली नहीं बैठेंगे.’

घृणा की संस्कृति को बंगाल में लाने की कोशिश हो रही है 

इस पर वरिष्ठ टीएमसी नेता गौतम देब ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा हिंसा और घृणा की संस्कृति को बंगाल में लाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘इस तरह के बयान हिंसा को भड़काने और राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए दिए जा रहे हैं.’

दार्जिलिंग में गुरुवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ धक्का-मुक्की की गई थी. धक्का-मुक्की करनेवालों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने के लिए पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को दिन में रैलियां निकाली गईं थी.