view all

पश्चिम बंगाल: इजाजत नहीं मिलने के चलते सीएम योगी की रैली रद्द

पुरुलिया में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली होने वाली थी, लेकिन पुरुलिया के एसपी ने योगी को रैली की मंजूरी देने से इनकार कर दिया

FP Staff

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना अभी भी जारी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि राजीव कुमार को सीबीआई के सामने आना होगा और सीबीआई उनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकती. इस फैसले को ममता बनर्जी ने नैतिक जीत बताई है.

इस दौरान एक बड़ा विवाद हो गया है. पुरुलिया में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली होने वाली थी, लेकिन पुरुलिया के एसपी ने योगी को रैली की मंजूरी देने से इनकार कर दिया. इससे पहले सीएम योगी की रैली बांकुरा में थी. लेकिन बंगाल की सरकार ने उनका चॉपर नहीं उतरने दिया था.


ममता बनर्जी ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने योगी से पहले यूपी का ध्यान रखने के लिए कहा है. ममता ने कहा कि कई लोग मारे जा रहे हैं, यहां तक कि पुलिसवालों की भी हत्या की जा रही है, अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो खुद हार जाएंगे. उनके पास यूपी में कोई जगह नहीं है इसलिए वह बंगाल में घूम रहे हैं.