view all

सोनिया से मिलने के बाद बोलीं ममता बनर्जी- हम भविष्य में एक साथ चुनाव लड़ेंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा 'हमने वर्तमान राजनीति और भविष्य में एक साथ चुनाव लड़ने की संभावना पर चर्चा की. हमने एनआरसी के मुद्दे पर भी चर्चा की.'

FP Staff

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की दूसरे और फाइनल ड्राफ्ट को लेकर बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान तेज हो गया है. सोमवार को जारी हुए एनआरसी के दूसरे ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों का नाम नहीं होने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ जोरदार तरीके से अपनी आवाज बुलंद की है.

इस मुद्दे पर बुधवार को ममता बनर्जी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. उन्होंने कहा 'हमने वर्तमान राजनीति और भविष्य में एक साथ चुनाव लड़ने की संभावना पर चर्चा की. हमने एनआरसी के मुद्दे पर भी चर्चा की.'


आगे बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा 'मैं बीजेपी की नौकर नहीं हूं जो उनके बयान का जवाब दूंगी. मैंने यह नहीं कहा कि मेरी चिंता 40 लाख लोगों के बारे में है जिनके नाम एनआरसी लिस्ट में नहीं है. बीजेपी राजनीतिक रूप से परेशान है क्योंकि उन्हें पता है वह 2019 में सत्ता में नहीं आएगी.'