view all

ट्रिपल तलाक बिल पर ममता बनर्जी ने कहा, 'हम महिलाओं के मुद्दों के साथ हैं'

इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए दो खास योजनाओं का भी ऐलान किया

FP Staff

लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को इसे राज्यसभा में पेश किया. बिल पर चर्चा के दौरान भारी हंगामें के बाद उपसभापति ने कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी. गौरतलब है कि तमाम विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए.

विपक्षी पार्टियों में से एक तृणमूल कांग्रेस ने भी बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव रखा. इस पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम महिलाओं के मुद्दों के पक्ष में हैं. हालांकि इसके इतर उन्होंने इस विषय पर कुछ नहीं कहा.


किसानों के लिए दो खास योजनाओं का किया ऐलान

इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दो खास योजनाओं का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'हमने 2 योजनाओं की घोषणा की है. पहला फसल बीमा के लिए है जहां प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. दूसरे में हम किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपए देंगे. इसी के साथ 18-60 की उम्र के किसानों की मृत्यु पर 2 लाख रुपए तक का मुआवजा परिवार को दिया जाएगा.'