view all

WB पुलिस पर भड़के बीजेपी प्रमुख, कहा- सत्ता में आएं तो तुम्हारी वर्दी उतार देंगे

घोष का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए हैं

FP Staff

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डी.घोष ने बीरभूम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहं खड़े पुलिस अफसरों को खूब खरी खोटी सुनाई. घोष ने कहा, तुम (पुलिस) ये यूनिफॉर्म पहनने के लायक नहीं हो. उससे भी बढ़कर तुम हमें बेइज्जत कर रहे हो. यह एक आम धारणा होती है कि झारखंड के लोग यहां आकर बम बनाते हैं. क्या पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकती? इन सभी घटनाओं में शामिल होने वाले लोग टीएमसी के ही हैं.

घोष का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही बीजेपी की रथ यात्रा रोकने पर भी वह राज्य सरकार पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं है. हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाते हैं, लेकिन हम सब कुछ नोट कर रहे हैं. एक दिन सभी चीजों का हिसाब लेंगे और आपकी (पुलिस) वर्दी उतरवाएंगे. एक बार बस हम सत्ता में आ जाएं, हम उन सभी अधिकारियों का पता लगाएंगे जिन्होंने हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे किए हैं.