view all

रथ यात्रा से एक दिन पहले बंगाल BJP अध्यक्ष पर हमला, पुलिस भी थी मौजूद

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा शुक्रवार से शुरू होनी है. लेकिन इससे पहले कूच बिहार जिले में पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है

FP Staff

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रथ यात्रा शुक्रवार से शुरू होनी है. लेकिन इससे पहले कूच बिहार जिले में पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हमला कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चेहरे पर काला कपड़ा बांधे और हांथों में डंडे लिए कुछ लोग गाड़ियों पर हमला करते दिख रहे हैं.

कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. खुशकिस्मती से घोष को कोई चोट नहीं आई. पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष गुरुवार सुबह ही कूच बिहार पहुंचे थे. वो यहां शुक्रवार से बीजेपी द्वारा शुरू की जा रही रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने आए थे. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हमला हुआ वस समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सात दिसंबर को राज्य में तीन 'रथ यात्राओं' पर आधारित पार्टी की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' की शुरुआत करनी है.


घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को राज्य में उनकी पार्टी की 'रथ यात्रा' कार्यक्रम को रोकने की चुनौती दी. घोष ने कहा, 'हमारे पिछले अनुभवों से हम जानते थे कि हमें कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए हमने पुलिस अनुमति के लिए लगभग एक महीने पहले राज्य सरकार का रूख किया था. लेकिन वे इस मामले में देरी करते रहे और अब अंतिम क्षण में वे हमें अनुमति देने से इंकार कर रहे हैं.'