view all

अनशन की शुरुआत के बाद से हार्दिक पटेल का वजन 9, 13 या 20 किलो कम हुआ इस पर सस्पेंस

सोला सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा हार्दिक पटेल के वजन में भिन्नता वजन मापते समय उनके खड़े होने के गलत तरीके की वजह से हो सकता है

FP Staff

नंबर में क्या रखा है? लेकिन अगर आमरण अनशन पर बैठा इंसान राज्य की राजनीति का प्रमुख चेहरा है और लोकसभा चुनाव सिर पर खड़े हों तो नंबर में बहुत कुछ रखा है. ऐसे में हार्दिक पटेल का वजन, बल्कि उनके वजन का कम होना लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन जाता है. हार्दिक पटेल का वजन 9 किलो से 20 किलो के आसपास झूल रहा है और डॉक्टर उनके वजन में 13 किलो की कमी बता रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सोला सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा हार्दिक पटेल के वजन में भिन्नता वजन मापते समय उनके खड़े होने के गलत तरीके की वजह से हो सकता है. डॉक्टर ने कहा- 'जब भी हार्दिक का वजन मापा जाता है वो किसी का सहारा लेकर खड़े होते हैं. जिसकी वजह से उनके वजन में भिन्नता आती है.'


लेकिन अब सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर हार्दिक पटेल का 25 अगस्त को आमरण अनशन पर बैठने के बाद से वजन घटा कितना है? उपवास के 13वें दिन जिस डॉक्टर ने हार्दिक का वजन मापा था उन्होंने कहा था कि हार्दिक का वजन 13 किलो घटा है.

सोला सिविल हॉस्पिटल के उपेंद्र पटेल ने कहा- 'बृहस्पतिवार को हार्दिक पटेल का वजन 64.7 किलो था. जो 25 अगस्त को उनके अनशन के शुरु करने वाले दिन के वजन 78.4 किलो से 13 किलो कम है.'

इसके पहले मंगलवार को पास (पीएएएस) के सदस्यों ने हार्दिक के वजन में 20 किलो की कमी बताते हुए उनकी हालत चिंताजनक बताई थी. उसी दिन बीजेपी के विरोधी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा हार्दिक पटेल से मिलने आए थे. इससे हार्दिक पटेल के अनशन को राजनीतिक सुर्खियों में जगह मिल गई.

उन्होंने हार्दिक पटेल के लगातार गिरते वजन पर चिंता जताई और राज्य और केंद्र सरकार से हार्दिक पटेल से बात करने की गुजारिश की. बुधवार को गुजरात हाई कोर्ट में पाटिदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) द्वारा दायर एक हलफनामे में कहा गया कि 25 अगस्त को आमरण अनशन की शुरुआत करने के बाद से हार्दिक पटेल का वजन 9 किलो कम हो गया है.