view all

यूपी में दूसरे चरण में 65.5% मतदान, उत्तराखंड में 68 % वोटिंग

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ जबकि उत्तराखंड में 69 सीटों पर वोटिंग समाप्त हुई.

Arun Tiwari

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में मतदान खत्म हुआ. 11 जिलों की 67 सीटों पर शाम तक 65.5% मतदान हुआ. दूसरे चरण में कुल 721 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस बार 11 में से 6 जिले मुस्लिम बहुल थे. यहां पर पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा 34 सीटें जीती थीं. जबकि बीएसपी दूसरे नंबर पर रही थी. इससे पहले फर्स्ट फेज़ के लिये 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी जो कि करीब 64.17%  दर्ज हुई थी.

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई. शुरुआत में वोटिंग की रफ्तार धीमी थी जो कि 9 बजे के बाद से बढ़ना शुरु हुई.सुबह 9 बजे तक 10.75% मतदान दर्ज किया गया. वहीं, सुबह 11 बजे तक 24.4 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 42.2%, जबकि दोपहर 3 बजे तक 54.27% मतदान दर्ज किया गया. शाम 5 बजे तक यूपी चुनाव की तस्वीर बदल गई. मतदान में आई तेजी की वजह से 11 जिलों में कुल 65.5% मतदान दर्ज हुआ.


अमरोहा- 57 फीसदी

मुरादाबाद-51 फीसदी

संभल – 58 फीसदी

बिजनौर-57.49 फीसदी

लखीमपुर खीरी- 55.2 फीसदी

शाहजहांपुर – 51.8 फीसदी

बरेली – 52 फीसदी

सहारनपुर – 61 फीसदी

बदायूं – 50 फीसदी

मतदान की शुरुआत के साथ ही सुबह कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें भी सामने आई.

दूसरे चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम 4 उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.

दांव पर दिग्गज

इस चरण में कई दिग्गज चेहरे चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं. इन चेहरों की हार-जीत पर सबकी नजर रहेगी. रामपुर से आज़म खान मैदान में हैं. आज़म खान 7 बार विधायक रह चुके हैं. इस बार रामपुर की स्वार सीट से पहली बार उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म मैदान में उतरे हैं.

शाहजहांपुर की तिलहर सीट से जीतेन प्रसाद मैदान में हैं. जीतेन प्रसाद दो बार विधायक रह चुके हैं. स्वर्गीय जीतेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. नौगवां की सीट से चेतन चौहान बीजेपी के लिये बल्लेबाजी करेंगे.

बरेली केंट की सीट से राजेश अग्रवाल बीजेपी उम्मीदवार हैं जो कि पांच बार विधायक रह चुके हैं. संभल और हसनपुर की सीटों पर भी सबकी नजर रहेगी क्योंकि यहां सपा सरकार के मंत्री उम्मीदवार हैं.


यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में महिलाओं ने  बरसों पुरानी रवायत तोड़ दी. घर की दहलीज लांघ कर आज इन महिलाओं ने बूथ पर जाकर वोटिंग की. इस गांव में आजादी के बाद से महिलाएं वोटिंग नहीं करती थीं. वहीं संभल में फर्जी वोट डाल रही दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

उधर उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों में से 69 सीटों पर मतदान हुआ.यहां 68 फीसदी मतदान दर्ज हुआ. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्यमंत्री हरीश रावत दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. हरिद्वार जिले की हरिद्वार ग्रामीण और ऊधम सिंह नगर की किच्छा सीट से खड़े हुए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब कि उत्तराखंड में कोई मुख्यमंत्री एक साथ दो जगह से चुनाव लड़ रहा है.

जबकि बीजेपी के हरक सिंह रावत कोटद्वार से खड़े हुए हैं और सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से ताल ठोंक रहे हैं. ऐसे में ये सीटें बीजेपी के लिये प्रतिष्ठा का सवाल हैं.

अब 19 मार्च को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. जबकि उत्तराखंड की एक सीट पर  9 मार्च को मतदान होगा.