view all

Viral Video: बाबुल सुप्रियो ने किसे कहा, टांग तोड़ दूंगा आपकी

वायरल हुए वीडियो में बाबुल सुप्रियो झिड़कते एक दिव्यांग को झिड़कते हुए कह रहे हैं, 'क्या हो गया भाई साहब, कोई तकलीफ है? आपकी एक टांग तोड़कर फिर मैं आपको व्हीलचेयर दे सकता हूं'

FP Staff

Narendra Modi सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो गलत वजहों से सुर्खियों में हैं. अपने संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुंचे भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो दिव्यांगों को साइकिल और दूसरी मशीनें बांट रहे थे.

इस दौरान मंच से उन्होंने सबके सामने वहां खड़े एक शख्स को सरेआम धमकी दी. उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो कैमरे में कैद हो गया और अब वायरल हो रहा है.


जिस समय की यह घटना है भीड़ में मौजूद किसी ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में बाबुल सुप्रियो झिड़कते हुए कह रहे हैं, 'क्या हो गया भाई साहब, कोई तकलीफ है? आपकी एक टांग तोड़कर फिर मैं आपको व्हीलचेयर दे सकता हूं. यहां खड़े हो जाइए साइड में.'

केंद्रीय मंत्री इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को कहा, 'अगली बार ये वहां से हिलें तो आप इन लोगों का एक-एक पैर तोड़ दीजिएगा. मैं इनको एक-एक लाठी दे दूंगा.'

दरअसल यह पहली बार नहीं है जब गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने विवादित बयान दिया है. इसी साल मार्च में रामनवमी के अवसर पर आसनसोल में जब सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. तब उन्होंने वहां का दौरा कर कहा था कि वो लोगों की खाल उधेड़वा देंगे. बाद में इस पर हंगामा मचने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने वह बयान गुस्से में दिया था.