view all

आडवाणी को फंसाने पर लालू की बात सही भी हो सकती है: विनय कटियार

विनय कटियार ने बाबरी विध्वंस पर आडवाणी के फंसाए जाने पर लालू यादव के बयान पर सहमति जताई

FP Staff

बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि लालू यादव ने बाबरी मस्जिद मामले में आडवाणी के बारे में जो कहा है वो सच भी हो सकता है.

उन्होंने एएनआई को बताया, 'लालू यादव का कहना सही भी हो सकता है कि शायद यह आडवाणी को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर करने की साजिश हो सकती है.'


दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार सहित कई वरिष्ठ भाजपा और वीएचपी नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामला चलेगा.

कोर्ट के फैसले के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इसे पीएम मोदी की आडवाणी के खिलाफ साजिश बताया था. लालू यादव ने कहा था कि सीबीआई केंद्र के हाथ में है. इसलिए पीएम मोदी ने जानबूझकर आडवाणी को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर करने के लिए साजिश रची है.

लालू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अाडवाणी के राष्ट्रपति बनने के मौके को खत्म कर दिया है. कोई भी ये समझ सकता है कि आडवाणी को दौड़ से बाहर करने के लिए ये मोदी सरकार की राजनीतिक साजिश है. लालू ने कहा कि गुजरात दंगों के समय वाजपेयी ने मोदी से राज धर्म का पालन करने को कहा था. लेकिन आडवाणी ने मोदी का समर्थन किया था.