view all

क्रिस गेल की जुबानी: माल्या का बंगला या सपनों का शहर

विजय माल्या के गोवा वाले बंगले में क्रिस गेल 5 दिन रहे थे, अब यह बंगला सचिन जोशी ने खरीद लिया है

FP Staff

धुआंधार बैटिंग करके भारतीय क्रिकेटरों और दर्शकों का दिल दहलाने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आईपीएल में विजय माल्या की टीम के रौनक हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मैच खेलते हुए गेल को एकबार माल्या के गोवा वाले बंगले में जाने का मौका मिला.


इस बंगले की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेल ने इसका जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है.

यह भी पढ़ें: किंगफिशर विला के नए मालिक सचिन जोशी बदलेंगे इसका नाम

पेश है उनकी ऑटोबायोग्राफी का वो हिस्सा, जो माल्या के गोवा वाले बंगले से जुड़ा है.

गोवा में विजय माल्या का एक बंगला था. हाल ही में इस बंगले को बिजनेसमैन सचिन जोशी ने 73.01 करोड़ रुपए में खरीदा था.

कंडोलिम बीच के किनारे खड़ा यह बंगला हमेशा से लोगों की अाकर्षण का केंद्र रहा है.

यह बंगला बेहद भड़कीला और लग्जरी से लैस है. अगर आप एल्विस प्रेसली के ग्रीसलैंड मेंसन के बारे मे जानते है तो यह माल्या का बंगला उसका इंडियन वर्जन है.

गेल हुए क्लीन बोल्ड

क्रिस गेल माल्या की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते थे. गेल को भी इस विला में 5 दिन बिताने का मौका मिला था.

गेल खुद भी पार्टी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन माल्या के विला में हुई पार्टी का अंदाज सबसे अलग और बेहतरीन था.

यह भी पढ़े: विजय माल्या कर्ज चुकाने को तैयार, कहा समझौते को तैयार

इस विला में बिताए अपने पांच दिनों के अनुभव के बारे में गेल ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी लिखा है. गेल की ऑटोबायोग्राफी 'सिक्स मशीन: आई डोंट लाइक...आई लव इट' पिछले साल छपी थी.

एक ऑफर जो ठुकरा ना सके

माल्या का गोवा का बंगला. अब इसके नए मालिक सचिन जोशी हैं photo goa news

पिछले साल आईपीएल के दौरान दो मैच के दौरान गेल को 5 दिनों का ब्रेक मिला था. बेंगलुरु टीम के मैनेजर ने गेल को माल्या के विला में छुट्टियां बिताने की सलाह दी.

मैनेजर ने गेल को कहा था, 'यकीन मानिए, आपको वहां जाना चाहिए.' क्रिकेटर लिखते हैं, 'ठीक है. इसमें गलत क्या होगा. इसलिए मैं चला गया. मैं जब गोवा पहुंचा तो मुझे पीक करने एक शानदार कार आई.'

'जब मैं विला पहुंचा तो हैरान रह गया. यह ज्यादातर होटलों से बड़ा था. किसी भी घर से बेहतर था. यह प्लेबॉय का मैंसन था. सफेद कंक्रीट और शीशे.'

सपनों से बेहतर था विला

गेल विला के प्राइवेट थियेटर और गराज में गए. गराज में मर्सिडीज सहित कई कारें थीं. लेकिन मेरी नजर तिपहिया हार्ले डेविडसन पर ठहरी. गेल लिखते हैं कि फिर उनको यह कहानी पता चली कि माल्या ने यह बाइक कहां से ली थी.

क्या थी कहानी?

विजय माल्या की तीन पहियों वाला हार्ले डेविडसन फोटाे mensxp.com

विजय माल्या अमेरिका में कहीं जा रहे थे. उसी वक्त उन्होंने युवक को यह बाइक चलाते हुए देखा.

यह भी पढ़ें: प्रत्यर्पण कानून की मजबूरी का फायदा उठाकर मौज काट रहे भगोड़े

अब माल्या को जो पसंद है वह चाहिए. माल्या ने सीधा कहा, उन्हें बाइक चाहिए. कीमत क्या होगी. माल्या ने हाथोंहाथ पैसे देकर बाइक खरीद लिया.

गेल ने कहा, 'मैंने कभी तीन पहिए वाली बाइक नहीं देखी. मुझे यह बाइक चलाकर टर्मिनेटर जैसा महसूस लग रहा था.'

विला या जंगल बुक ? 

हर सुबह जब गेल जागते तो उनसे पूछा जाता कि आज वो क्या करना चाहते हैं. गेल लिखते हैं 'मुझसे पूछा जाता था कि सर क्या आप हाथी की सवारी करेंगे. मैंने पूछा क्या यहां हाथी भी है.'

'हालांकि तब विजय माल्या के पास हाथी नहीं है. लेकिन वह एक ऐसे शख्स को जानते थे जिसके पास हाथी था. मैंने हाथी की सवारी. इसकी स्पीड हार्ले से तो कम थी लेकिन शान में कोई कमी नहीं थी.'

कौन जाने दीवारों के पीछे क्या?

इस बंगला भीतर से कैसा है? इसका दावा बहुत कम लोग ही कर सकते हैं. इनमें से एक जोशी खुद है. जोशी करीब एक दशक पहले यहां पार्टी में आए थे और बंगले की शान-शौकत में खो गए.

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में 32 साल के जोशी ने कहा, 'मैं शुरू से ही इस तरह की डील करना चाहता था. '

उन्होंने कहा, 'मैं 2005-06 में किंगफिशर विला में एक पार्टी में गया था. मुझे इस बंगले का डिजाइन बहुत अच्छा लगा.'

किंग ऑफ गुड टाइम्स

डिफॉल्टर घोषित होने के बाद भी माल्या के जीने के स्टाइल में कोई चेंज नहीं आया photo mensxp.com

माल्या के जीने का यही स्टाइल था. सूत्रों का कहना था कि पार्टी माल्या की लाइफ का  हिस्सा था. बेहतरीन वाइन, शानदार म्यूजिक, लजीज खाना और खूबसूरत महिलाएं. माल्या की पार्टी के ये चार अहम हिस्से थे.

किंग ऑफ गुड टाइम्स कहलाने वाले माल्या को शान से जीने का शौक था. यहां तक कि एसबीआई के डिफॉल्टर घोषित करने के बावजूद उनके जीने के तरीकों में कोई बदलाव नहीं आया.

माल्या के 60वें बर्थडे की पार्टी दो दिनों तक चली. इस पार्टी में करीब 200 मेहमान आए थे. पार्टी पर कुल 20 लाख डॉलर खर्च हुआ था. यह पार्टी गोवा के बंगले में हुई थी. पार्टी में रंग जमाने खास तौर पर सोनू निगम और एनरिक इगलेशियस आए थे.