view all

अकाली दल का दावा, वीडियो में टाइटलर मान रहे हैं सिख दंगों में हाथ

वरिष्ठ वकील एचएस फूलका ने कहा है कि सीबीआई को वीडियो क्लिप्स की जांच करनी चाहिए और पूछताछ के लिए जगदीश टाइटलर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए

FP Staff

1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अकाली दल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर का एक कथित वीडियो क्लिप जारी किया है. जिसमें टाइटलर कथित रूप से 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस का हाथ होने की और खुद बहुत से सिखों की हत्या करने की बात कबूल रहे हैं.

वरिष्ठ वकील एचएस फूलका ने ये वीडियो जारी करने को लेकर मनजीत सिंह जीके का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा है कि सीबीआई को वीडियो क्लिप्स की जांच करनी चाहिए और पूछताछ के लिए जगदीश टाइटलर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.


आपको बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रमुख मनजीत सिंह जीके ने बताया था, 'शनिवार को एक शख्स मुझे मेरे घर पर एक लिफाफा दे गया, जिसके अंदर मुझे एक स्क्रिप्ट और पेन ड्राइव मिली. इसमें 84 के दंगों में कांग्रेस नेता अपना जुर्म कबूल करते दिख रहे हैं. मैं ये पेन ड्राइव सीबीआई के हवाले करूंगा और कहूंगा कि जांच करे कि असलियत क्या है, क्योंकि इसमें वो लोग खुद अपना जुर्म कबूल रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'शिरोमणि अकाली दल संसद में भी इस मुद्दे को उठाएगा. हम दिल्ली पुलिस और पीएम को भी ये सारी चीजें भेजेंगे, क्योंकि 34 साल बाद भी ये लोग खुले घूमते रहे, तो किसी को कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं रह जाएगा.'

दरअसल, सिख विरोध दंगों में आरोपी जगदीश टाइटलर कुछ दिनों पहले अपने बयान को लेकर चर्चा में आए थे. टाइटलर ने यह बताया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दंगों के वक्त हालात का जायजा लेने के लिए उनके साथ उत्तरी दिल्ली के कई चक्कर लगाए थे. राजीव गांधी की मां और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख सुरक्षाकर्मी द्वारा हत्या किए जाने के बाद दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे.