view all

उपराष्ट्रपति चुनाव 2017: गोपालकृष्ण गांधी ने विपक्ष की 'एकता और दृढ़ विश्वास' को सराहा

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जब 18 विपक्षी पार्टियों की मंगलवार को बैठक हुई तो सिर्फ गांधी के नाम पर चर्चा हुई

Bhasha

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने सोमवार को कहा कि वह उस 'एकता और प्रतिबद्धता' की सराहना करते हैं, जिसके तहत 18 पार्टियों ने उनसे अपना उम्मीदवार बनने को कहा है.

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और महात्मा गांधी के पौत्र ने कहा कि वह 'पूरी गंभीरता' के साथ अपने मनोनयन को स्वीकार करते हैं.


उन्होंने कहा, 'मैं पूरी गंभीरता से मनोनयन को स्वीकार करता हूं. मैं उस एकता और दृढ़ विश्वास की भी सराहना करता हूं जिसके तहत विपक्षी पार्टियों ने मुझसे अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने को कहा है.'

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जब 18 विपक्षी पार्टियों की मंगलवार को बैठक हुई तो सिर्फ गांधी के नाम पर चर्चा हुई.

पहले विपक्ष की तरफ से उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए भी उनके नाम की चर्चा थी, लेकिन विपक्ष ने मीरा कुमार को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना. एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.