view all

उपराष्ट्रपति चुनाव 2017 : वेंकैया नायडू चुने गए देश के नए उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वेंकैया नायडू को 516 सदस्यों ने वोट दिया

FP Staff
19:44 (IST)

19:44 (IST)

19:43 (IST)

19:33 (IST)

19:27 (IST)

भारत का नया उपराष्ट्रपति चुने जाने के लिए वेंकैया नायडू को देश भर के नेता अपनी बधाई दे रहे हैं

19:26 (IST)

19:25 (IST)

19:24 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू को देश का नया उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

19:14 (IST)

19:12 (IST)

वेंकैया नायडू को जीत की बधाई देता हूं, नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं- गोपालकृष्ण गांधी

19:10 (IST)

19:07 (IST)

यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को मतगणना में मिले 244 वोट 

19:06 (IST)

उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वेंकैया नायडू को मिले 516 वोट

19:05 (IST)

भारत के पंद्रहवें उपराष्ट्रपति चुने गए वेंकैया नायडू

19:04 (IST)

राष्टपति चुनाव के लिए हुए मतदान में 11 सांसदों के वोट अवैध घोषित हुए 

19:03 (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव में थोड़ी देर में नतीजों का ऐलान होगा, ताजा गिनती में वेंकैया नायडू आगे चल रहे हैं 

18:08 (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना का काम शुरू 

17:57 (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में 14 सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया. वोट नहीं डालने वालों में बीजेपी के 2, कांग्रेस के 2, टीएमसी के 4 सांसद, आईयूएमएल के 2 सांसद शामिल 

17:49 (IST)

17:33 (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 771 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया

17:30 (IST) 17:21 (IST)

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी 

17:08 (IST)

17:05 (IST)

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला मतदान

17:05 (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान का काम खत्म हुआ

15:13 (IST)

दोपहर 3 बजे तक उपराष्ट्रपति चुनाव में 761 सांसदों ने अपने-अपने वोट डाले 

13:43 (IST)

वोट डालने के बाद हेमा मालिनी बोलीं- उन्हें (वेंकैया नायडू) सब प्यार करते हैं, वो काफी योग्य हैं. पूरे संसद और राजनीति की बारीकियों को समझते हैं

13:39 (IST)

मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला

13:39 (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव में अब तक 713 सांसदों ने अपने वोट डाले 

13:14 (IST)

उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार को चुनाव होगा. इस चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के बीच मुकाबला है. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के कुल 786 सदस्य अपना वोट डालेंगे.

संख्या बल के लिहाज से देखें तो एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू का जीतना तय है. वेंकैया नायडू का पलड़ा भारी होने के बीच संसद सदस्य मतदान के लिए तैयार हैं. वोटिंग का काम सुबह 10 बजे शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा.


शनिवार को वोटिंग के दिन गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि सारी पार्टियों को हमारी जनतांत्रिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, जिसका आधार जनता है. मुझे उम्मीद अपने बारे में नहीं देश के बारे में है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष के प्रत्याशी का साथ दे रहे हैं ये उनका निर्णय है और उनका अधिकार भी है. गांधी ने कहा है कि ये लड़ाई नहीं एक चुनाव है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान वह दिन भर संसद में रहेंगे.

सत्ताधारी एनडीए लोकसभा में बहुमत में है और उसकी जीत आसान लग रही है. हालांकि, बीजू जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सपोर्ट किया था. लेकिन, उपराष्ट्रपति के चुनाव में वह विपक्ष के साथ खड़ी है.

हालांकि, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बिहार में महागठबंधन से रिश्ता तोड़ते हुए बीजेपी के साथ सरकार बना लिया है. लेकिन, उपराष्ट्रपति के चुनाव में पार्टी ने पहले से कहे अनुसार विपक्षी उम्मीदवार को वोट देने का फैसला किया है.

उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे शनिवार शाम तक घोषित हो जाने की संभावना है.