view all

यूपी चुनाव 2017: अमित शाह चुनेंगे चार राज्यों में बीजेपी के सीएम

रोड शो के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा सीएम का नाम

FP Staff
22:28 (IST)

बीजेपी संसदीय बोर्ड ने अमित शाह को चारों राज्यों के मुख्यमंत्री तय करने का अधिकार दिया है.

20:49 (IST)

16 मार्च को बीजेपी के विधायक दल में होगा यूपी के नए सीएम का फैसला. अनिल जैन और कैलाश विजयवर्गीय होंगे पार्टी के पर्यवेक्षक 

19:35 (IST)

यूपी सीएम के चयन के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है.

19:19 (IST)

सरकार को भेदभाव करने का हक नहीं है. ना ही बीजेपी ऐसे हक को स्वीकार करती है. 

19:18 (IST)

19:18 (IST)

ये एक ऐसा प्रधानमंत्री है. जिसपर पूछा जाता है इतना काम क्यों करते हो. इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या हो सकता है. मैं फिर एक बार पांचों राज्यों के मतदाताओं को वहां के नागरिकों को ह्रदय बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं. लोकतंत्र में सरकार बनती है बहुमत से लेकिन चलती है सर्वमत से.

19:17 (IST)

मैंने 2014 में तीन बातें कही थीं. हमसे गलती हो सकती है लेकिन गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे, हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, हम जो कुछ भी करेंगे प्रमाणिकता के साथ करेंगे. 

19:13 (IST)

मैं सबसे पहले इन पांचों राज्यों के मतदाताओं का ह्रदय पूर्वक अभिनंदन करता हूं. मैं इन पांचों राज्यों के मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं. जो आपने बीजेपी पर विश्वास रखा है. हमारे साथी आपकी आशा-आकाक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.

19:11 (IST)

19:09 (IST)

हम सवा सौ करोड़ देशवासियों को साथ लेकर न्यू इंडिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं. एक नया मुकाम हमारे सामने है 2022. भारत की आजादी के 75 होंगे. 75 साल में जो भी यात्रा चली है. जिस सरकार को अवसर मिला उसने काम किया. 

19:08 (IST)

बीजेपी की विजय यात्रा में यह स्वर्णिम समय है. यह स्वर्णिम समय एकदम हासिल नहीं हुआ है. कठोर परिश्रम से, चार-चार पीढ़ी खपाकर आज हम यहां पहुंचे हैं. 

19:06 (IST)

अमित शाह ने पूरे विश्व में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पहुंचा दिया है. लोकतांत्रिक ढंग से बीजेपी को समजा के हर तबके तक पहुंचाना भी लोकतंत्र की सेवा है.

19:04 (IST)

हिंदुस्तान के हर क्षेत्र में बीजेपी ने पहले से अच्छा करके दिखाया है. इसलिए हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी इस विजय रात्रा के भागी है. सबको बहुत बहुत बधाई.

19:03 (IST)

कभी कभी मध्यम वर्ग को बोझ ज्यादा झेलना पड़ता है. सारे आर्थिक बोझ भी मध्यम वर्ग का व्यक्ति झेलता है. एक बार देश के गरीब के अंदर खुद का बोझ उठाने की ताकत आ जाएगी. तो मध्यम वर्ग का बोझ कम हो जाएगी.

19:01 (IST)

इस चुनाव के नतीजे हमारे लिए एक इमोशनल इश्यू भी है क्योंकि यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मशती वर्ष भी है.

18:59 (IST)

बीजेपी के कई नेताओं ने अपना पसीना लगाया है तब जाकर यह बटवृक्ष इतना बड़ा हुआ है.

18:58 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के बटवृक्ष पर आज जब विजय के फल लगे हैं तो आज हमें और नम्र होना होगा. सत्ता सेवा का अवसर होती है.

18:57 (IST)

18:56 (IST)

मुझे एक नए भारत का एहसास हो रहा है.

18:56 (IST)

यह चुनाव न्यू इंडिया का प्रतीक है. मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि किसने किसको हराया. 

18:55 (IST)

18:55 (IST)

मैं इस चुनाव को न्यू इंडिया के रूप में देख रहा हूं. मैं इस चुनाव को  युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए न्यू इंडिया के रूप में देख रहा हूं.

18:53 (IST)

18:53 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि इमोशनल मुद्दे की जगह विकास चुनाव में एक कठिन मुद्दा होता है. इस चुनाव में कोई इमोशनल इशू नहीं था लेकिन फिर भी विकास के मुद्दे पर भारी मतदान हुआ.

18:51 (IST)

चुनाव राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है. इस चुनाव ने पोलिटिकल पंडितों को फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.

18:50 (IST)

चुनाव लोकतंत्र में शिक्षण के पर्व का काम करता है और लोकतंत्र के प्रति विश्वास पैदा करता है. 

18:48 (IST)

होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. 

18:48 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि देश का हर त्योहार हमें इस बात का बार-बार स्मरण कराता है कि बुराई को परास्त करके आगे बढ़ते रहना है.

18:46 (IST)

पीएम मोदी ने देश को होली की शुभकानाएं दी 

18:45 (IST)

पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का शानदार परचम लहराया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत हासिल की. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सत्ता से 15 साल के बनवास के बाद अपनी धमाकेदार वापसी की है. राज्य चुनाव में सपा एवं बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों की सीट संख्या काफी सिकुड़ गई.

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को मोदी की लोकप्रियता एवं नोटबंदी पर एकतरह से जनादेश माना जा रहा था. बहरहाल, भाजपा ने उप्र में सत्तारूढ़ सपा, उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस एवं मायावती की बसपा काफी कम सीटों पर समेट दिया.


मतगणना के बाद भाजपा को करीब 40 प्रतिशत मतों के साथ 312 सीटें मिलीं. यदि इसमें उनके सहयोगी अपना दल को मिली 9 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मिली 4 सीटें जोड़ दे तो यह संख्या 325 हो जाती. राज्य में कुल 403 सीटें हैं.

भाजपा ने इससे पहले अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन 1991 में राम जन्मभूमि की लहर के दौरान किया था जब अविभाजित राज्य की 425 सीटों में से उसे अपने बूते 221 सीटें मिली थीं.

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपना कोई मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित नहीं किया था. साथ ही उसने राज्य में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा था.