view all

रामजन्मभूमि पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी मंदिर में भी किए दर्शन

बुधवार को सीएम योगी अयोध्या पहुंचे थे. सीएम ने रात फैज़ाबाद के सर्किट हाउस में गुजारी. गुरुवार सुबह सीएम हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे. इसके बाद वह रामजन्मभूमि के लिए रवाना हुए

FP Staff

रामनगरी अयोध्या पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए. सीएम योगी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सीएम के पहुंचने से पहले मंदिर की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई थी. इसके बाद योगी सुग्रीव मंदिर पहुंचे.

हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने कहा 'यहां दर्शन करने के बाद रामलला के दर्शन करने भी जा रहा हूं. प्रदेश की सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना के लिए आया हूं.' आगे बोलते हुए उन्होंने कहा 'इसमें मेरी व्यक्तिगत आस्था भी है. उसमें विपक्ष कैसे हस्तक्षेप कर सकता है.'

सीएम ने कहा 'मुख्यमंत्री होने के नाते यह मेरी ड्यूटी है और मैं राज्य के प्रत्येक स्थान के लिए विकास चाहता हूं.'

सुग्रीव मंदिर में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी राम जन्मभूमि पहुंचे. विपक्ष पर बोलते हुए सीएम ने कहा 'विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. अब यूपी में पारदर्शी सरकार है. हम इन नकारात्मक ताकतों से अच्छे की उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं.'

रामजन्मभूमि पर योगी ने कहा 'हमें यहां स्वच्छता अभियान की कोई जरूरत नहीं है. प्रशासन यहां सीधा लोगों को सभी सुविधाएं देता है.'

सीएम योगी बुधवार को अयोध्या पहुंचे थे. दिवाली उत्सव में भाग लेने के बाद सीएम ने रात फैज़ाबाद के सर्किट हाउस में गुजारी. बीती रात हनुमान जयंती थी जिसको लेकर हजारों श्रद्धालु हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचे थे. ऐसे में सुबह सीएम योगी ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी में दर्शन किए. सीएम ने दिगंबर अखाड़ा में नाश्ता करने के बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान किया.