view all

यूपी चुनाव नतीजे: क्रिमिनल केस वाले विधायक कम हुए, करोड़पति बढ़ गए

नए चुने 403 में से 143 विधायकों पर रेप और हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं

FP Staff

उत्तर प्रदेश के इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद नए चुने विधायकों में आपराधिक छवि वाले नेताओं में कमी आई है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार ऐसे कम विधायक चुनकर आए हैं, जिन पर क्रिमिनल केसेज़ दर्ज हैं.

इस बार चुने गए विधायकों में से लगभग 36 प्रतिशत विधायकों पर क्रिमिनल केसेज़ दर्ज हैं. जबकि पिछली बार 47 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.


कुल 403 विधायकों में से 143 विधायकों पर रेप और हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं. जबकि पिछली बार आपराधिक मुकदमे के आरोपी विधायकों की संख्या 189 थी.

हालांकि इस बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में पैसे वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. इस बार जीतने वाले उम्मीदवारों में 80 प्रतिशत लोग करोड़पति हैं. पिछले 2012  के विधानसभा चुनावों में करोड़पति विधायकों की संख्या 67 प्रतिशत थी.

इस बार 322 करोड़पति विधायक चुनकर आए हैं जबकि पिछले चुनाव में 271 करोड़पति विधायक चुने गए थे.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों पर लगे आरोपों का उल्लेख उनके एफिडेविट्स में भी किया हुआ है. बीजेपी के नए चुने विधायकों में से 83 फीसदी के ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.

जबकि इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के 11, बीएसपी के 4, कांग्रेस के 1 और 3 स्वतंत्र विधायकों के ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में 189 ( करीब 47 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर क्रिमिनल चार्ज थे.

यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं की संख्या बढ़ी है. 403 सदस्यों में 40 (10 प्रतिशत) महिलाएं हैं जो कि 2012 में 32 (8 प्रतिशत) थी.

11 मार्च को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी ने 403 में से 312 सीटें हासिल की हैं.