view all

भारत दौरे पर जगह नहीं पाने वाले उस्मान ख्वाजा चयनसमिति पर भड़के

उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया टीम की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं

FP Staff

घरेलू जमीन पर अच्छे प्रदर्शन के बाद भी भारत दौरे में जगह नहीं बना पाए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया टीम की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

क्वींसलैंड के कप्तान ख्वाजा ने हाल ही में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा था. ख्वाजा ने 2016-17 घरेलू सीजन में 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था लेकिन फिर भी उन्हें भारत दौरे पर जगह नहीं दी गई.


कंगारू टीम के जनरल मैनेजर पैट हॉवर्ड का कहना है कि भारत जाने वाली टीम में चयन के लिए उपमहाद्वीप पर प्रदर्शन को ध्यान में रखना जरूरी है. उनका साफ कहना है कि भले ही किसी खिलाड़ी ने पूरे सीजन घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन फिर भी उसे विदेशी दौरे पर जगह नहीं मिल सकती.

इस पर ख्वाजा का कहना है कि अगर उन्हें उपमहाद्वीप पर खेलने का मौका ही नहीं मिलेगा तो वहां उनका प्रदर्शन कैसे सुधरेगा. ख्वाजा ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट यू से बातचीत में कहा, 'अगर आपको विदेशी जमीन पर खेलने के ज्यादा मौके ना मिलें तो अपना खेल सुधारना और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल हो जाता है.'

ख्वाजा को दो मैचों के बाद श्रीलंका के दौरे से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. ख्वाजा ने आगे कहा, 'पहले चयनकर्ता विपक्षी टीम के हिसाब से टीम में बदलाव नहीं करते थे. मुझे नहीं पता कि अब ऐसा क्यों किया जाता है. इससे टीम में अस्थिरता आ जाती है.