view all

राष्ट्रपति चुनाव: ट्विटरबाजों ने आडवाणी को 'बदनसीब' घोषित किया

रामनाथ कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर ट्विटर पर लालकृष्ण आडवाणी को लेकर ट्विट की बाढ़ आ गई है

FP Staff

बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनकी उम्मीदवारी का ऐलान किया.

लोकतंत्र के सबसे ऊंचे पद के लिए रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान होते ही ट्विटर पर यूजर्स इसपर चुटकी लेते नजर आए.


रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर ट्विटर पर लालकृष्ण आडवाणी को लेकर ट्विट की बाढ़ सी आ गई है (फोटो: पीटीआई)

कई यूजर्स ने इस बहाने बीजेपी के पितामह माने जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधा. कई ने देश की राजनीति में इस फैसले को उनके लिए अंतिम आस टूटने जैसा करार दिया.

एक यूजर ने तो अमित शाह के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुनने के इस फैसले को चतुर बनिया करार दिया.