view all

UPSEE के आंसर KEY हुए जारी, ऐसे करें चेक

किसी तरह की आपत्ति है तो उसे 7 मई तक जमा करा दें

FP Staff

यूपीएसईई का आंसर की जारी होने जा रहा है. इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 मई को आंसर की जारी किया गया है. परिणाम में किसी तरह की आपत्ति नजर आती है तो छात्र उसे भी ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.

ऐसे करें चेक


www.upsee.nic.in पर क्लिक करें

जिस पेपर की परीक्षा दी है, उसे क्लिक करें. फिर आंसर की पर क्लिक करें

पीडीएफ फॉर्मेट में परिणाम आ जाएंगे. इस डाउनलोड करें.

किसी तरह की आपत्ति है तो उसे 7 मई तक upseegrievance@aktu.ac.in पर जमा करा दें.

आपत्ति दर्ज कराने के लिए नाम, रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, पेपर नंबर, पेपर कोड डालें. इसके बाद जिस प्रश्न के आंसर से आपत्ति है उसका नंबर डालें. इसके बाद जो सही आंसर आपको लग रहा है, उसे इंसर्ट कर दें.

जानकारी के मुताबिक इसकी परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इसके तहत पेपर 1,2,3 और 4 की परीक्षा ली गई थी. इसके माध्यम से छात्र बीटेक, आर्किटेक्ट, फार्मा जैसे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. प्रदेश के इंजिनियरिंग मैनेजमेंट और फॉर्मेसी के कॉलेजों में दाखिले के लिए यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2018 का आयोजन किया गया था.

परीक्षा को एकेटीयू/यूपीटीयू (AKTU/UPTU) प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता है. इस परीक्षा का आयोजन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय यानी कि (AKTU) द्वारा किया जाता है। ये परीक्षा 11 कोर्सेज के लिए आयोजित की जाती है.