view all

तेजस्वी से मीटिंग पर कुशवाहा की सफाई, 'NDA में हूं, मोदी को फिर PM बनाने के लिए कर रहा हूं काम'

आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा, ‘सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. मैं अगले 2-3 दिन में अमित शाह से मुलाकात करूंगा. मुझे हैरानी हो रही है कि लोग क्यों यह निष्कर्ष निकाल रहे हैं कि हमें उचित हिस्सा नहीं मिलेगा’

FP Staff

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता दल (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उनके एनडीए गठबंधन छोड़ने की अफवाहों को दरकिनार करते हुए कहा कि वो गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं. शनिवार को उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और कार्यकाल के लिए काम कर रहे हैं.


कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है और वह अगले 2-3 दिन में शाह से मुलाकात करेंगे. मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री कुशवाहा ने इस बात पर हैरानी जतायी कि यह निष्कर्ष क्यों निकाला जा रहा है कि आरएलएसपी को सीट बंटवारे में उचित हिस्सा नहीं मिलेगा.

कुशवाहा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव से अरवल में मुलाकात की थी जिसके बाद बिहार में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन में असंतोष की अटकलें लगाई जाने लगी थी.

शुक्रवार को ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की फॉर्मूले की घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद कुशवाहा ने यादव से यह मुलाकात की थी.

बीजेपी-जेडीयू में सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा ने अरवल में तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी

'सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी, मैं अमित शाह से अगले 2-3 दिन में मिलूंगा'

आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा, ‘सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. मैं अगले 2-3 दिन में अमित शाह से मुलाकात करूंगा. मुझे हैरानी हो रही है कि लोग क्यों यह निष्कर्ष निकाल रहे हैं कि हमें उचित हिस्सा नहीं मिलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी और जेडीयू के लिए समान संख्या में सीटों को लेकर जारी अटकलें मेरे समझ में नहीं आ रही. क्या इससे कोई संख्या का संकेत मिलता है?’

उन्होंने कहा, ‘इसका यह भी मतलब हो सकता है कि बिहार की 40 सीटों में से दोनों पार्टियां 10-10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और बाकी 20 अन्य के लिए छोड़ देंगी. हमारी पार्टी को सम्मानजनक रूप से समायोजित किए जाने की काफी गुंजाइश है.’

उन्होंने अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘मैं मजबूती से एनडीए के साथ हूं और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के एक और कार्यकाल के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’

(भाषा से इनपुट)