view all

मुलायम को नहीं पसंद सपा का किसी से गठबंधन, बाप-बेटे में मतभेद

मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन के सवाल पर अखिलेश से अलग राय जाहिर की है

FP Staff

समाजवादी पार्टी के संरक्षक बन चुके मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव के बयान के उलट जाकर कहा है कि सपा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को किसी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं है पार्टी अकेले ही सक्षम है.

आपको बता दें कि शनिवार को ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर गैरबीजेपी दलों के गठबंधन में शामिल होगी. उन्होंने कहा था कि ऐसे किसी गठबंधन में सपा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.


इसके पहले विधानसभा चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी के आपसी झगड़े में भी गठबंधन पर अखिलेश और मुलायम की राय अलग-अलग थी. मुलायम सिंह यादव नहीं चाहते थे कि सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन बने. लेकिन उनके सलाह के विपरित अखिलेश ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. अब विधानसभा चुनाव के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिस गठबंधऩ की बात की जा रही है मुलायम उसका भी विरोध कर रहे हैं. एक बार फिर गठबंधन के सवाल पर बाप-बेटे की राय अलग-अलग है.