view all

यूपी निकाय चुनाव: बीजेपी और सहयोगी दल सुभासपा में बढ़ी तल्खी

योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए उनपर जमकर हमला बोला है.

Bhasha

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की योगी सरकार और गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मध्य तल्खी बढ़ गई है.

योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए उनपर जमकर हमला बोला है.


उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बिल्थरा रोड में बुधवार को एक चुनावी सभा को  संबोधित करते हुए होमगार्ड मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर तीखे हमले करते हुए उनपर  कृतघ्न और एहसान फरामोश होने का आरोप लगाया. बीजेपी ने ही पिछले विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश को आठ सीटें देकर उन्हें विधानसभा तक पहुँचाया और मंत्री बनाया था.

उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में ओमप्रकाश राजभर मोदी जी को ताकत देने, बीजोपी की हिम्मत बढ़ाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हौसला बढ़ाने के बजाय अपना उम्मीदवार लड़ा रहे हैं. मोदी और अमित शाह की मेहरबानी से वह विधायक और मंत्री बने. लेकिन वह इसका एहसान नहीं मानते. बीजेपी के प्रति कृतज्ञ होने के बजाय कृतघ्न हो गए और बीजेपी का एहसान मानने के बजाए एहसान फरामोश हो गए.