view all

यूपी नगर निकाय चुनावः दूसरे चरण के लिए 25 जिलों में मतदान जारी

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद में मतदान किया

FP Staff

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2017 के दूसरे चरण का मतदान रविवार सुबह 7.30 बजे शुरु हो गया. इस चरण में लखनऊ, वाराणसी, गाजियादाब, इलाहाबाद, मथुरा-वृंदावन, अलीगढ़ में मेयर पद के लिए मतदान कराया जा रहा है. वोटिंग का काम शाम 5 बजे तक चलेगा.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद में अपना वोट डाला.

चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ समेत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. यहां 4056 मतदान केंद्रों के 13,776 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें 1 करोड़ 29 लाख 2 हजार 689 मतदाता हिस्सा ले रहे हैं.

लखनऊ, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, इलाहाबाद और अलीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए 83 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन 6 नगर निगमों के 520 वार्डों में पार्षद पद के लिए 2767 पुरुष व 1577 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.

दूसरे चरण में मेयर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के कुल 24,622 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 14, 966 पुरुष और 9, 656 महिला प्रत्याशी हैं.

इनमें 69 लाख 37 हजार 469 पुरुष व 59 लाख 65 हजार 220 महिलाएं हैं. वहीं यूपी में तीन चरणों में 22, 26 और 29 नवम्बर को चुनाव हो रहे है.

नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी.