view all

यूपी के मंत्री के 'बिगड़े बोल': बच्चों को स्कूल ना भेजा तो भेज दूंगा जेल

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने चेतावनी वाले लहजे में कहा 'जिस गरीब का बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, उसके मां-बाप को पांच दिन थाने में बैठाऊंगा. ना पानी पीने दूंगा और ना ही खाना खाने दूंगा.'

Bhasha

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का दिया एक बयान उनके और सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. ओम प्रकाश राजभर ने चेतावनी वाले लहजे में कहा है कि जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे उनको वो पांच दिन तक थाने में भूखा-प्यासा बैठाए रखेंगे.

प्रदेश के दिव्यांग और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने रसड़ा कस्बे के गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम कहा, ‘मैं अपने मन का कानून बनाने वाला हूं. जिस गरीब का बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, उसके मां-बाप को पांच दिन थाने में बैठाऊंगा. ना पानी पीने दूंगा और ना ही खाना खाने दूंगा.’


उन्होंने कहा, ‘अगर आप लोगों ने (बच्चों को) स्कूल नहीं भेजा तो आपको उठवाकर थाने ले जाया जाएगा. इस नाते कह रहा हूं कि देखिए अभी तक आपका नेता, आपका बेटा, आपका भाई बनकर आपको समझा रहा था. अगर आपने मेरी बात नहीं मानी, तो छह महीने और मनाऊंगा.’

उत्तर प्रदेश के दिव्यांग और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर (फोटो: फेसबुक से साभार)

राजभर ने कहा, ‘भगवान राम ने समुद्र को तीन दिन मनाया था, जब वह नहीं माना तो अंत में भगवान को हथियार उठाना पड़ा और समुद्र त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगा. उसी तरह जिस भी गरीब का बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, यह सोच लेना, छह महीने के बाद थाने में पहुंचा दूंगा, चाहे भले ही मुझे फांसी क्यों ना हो जाए.’

उन्होंने इस मौके पर भीड़ का हाथ उठवाकर पूछा, ‘कोई गलत काम तो नहीं है. कितने लोग इसके समर्थन में हैं.’ इस पर वहा मौजूद कई महिलाओं ने हाथ उठाकर सहमति जताई.