view all

यूपी: वामदलों ने किया यूपीकोका लाने का विरोध

FP Staff

वामदलों ने उप्र की बीजेपी सरकार द्वारा यूपीकोका लाने का विरोध किया है.

भाकपा के राज्य सचिव गिरीश शर्मा, सीपीएम के राज्य सचिव हीरालाल यादव, भाकपा माले के राज्यसचिव सुधाकर यादव ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यूपीकोका का खास मकसद विपक्ष और विरोध को दबाना है. अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पहले से ही कारगर कानून मौजूद हैं.


उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार में फर्जी मुठभेड़ों में लोगों को मारा हैं. ताश के पत्ते की तरह प्रशासनिक अधिकारियों को बदला गया है. फिर भी यदि अपराधों और अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है तो इसके लिए कानून की कमी नहीं है बल्कि सरकार की इच्छाशक्ति की कमी है. हर किस्म के बड़े बड़े अपराधी बीजेपी की शरण में चले गये हैं.

वामदलों ने विधानसभा और विधान परिषद में इसे न पास किए जाने की अपील की है. साथ ही इस कानून का विरोध करने का फैसला लिया है.