view all

यूपी में भी बीजेपी का बिहार जैसा हाल होगा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, गठबंधन से मोदी की मुस्कुराहट गायब हो गई है

IANS

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ चनावी मंच साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी और अखिलेश ने कहा,  ‘बीजेपी का उत्तर प्रदेश में वही हाल होने वाला है, जैसा बिहार में हुआ था’. उन्होंने यह भी कहा, ‘2019 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से बिहार की तरह उत्तरप्रदेश शब्द भी नहीं निकलेगा’.


गठबंधन के चलते बीजेपी को होने वाले नुकसान का इशारों में जिक्र करते हुए कहा, 'जब से अखिलेश और मेरी दोस्ती हुई है, तब से मोदी का मूड बदल गया है. पहले उनके चेहरे पर जो मुस्कुराहट होती थी वह अब गायब है.'

राहुल ने मोदी पर कई निशाने साधे. राहुल ने कहा, 'उन्हें भी पता लग गया है कि उत्तर प्रदेश में एसपी-कांग्रेस की सरकार आ रही है. वह प्रचार तो कर रहे हैं लेकिन, जानते है कि गठबंधन के कारण जो हाल बिहार में हुआ था वही यहां होने वाला है.’

'उद्योगपति समर्थक' और 'किसान विरोधी' होने का भी राहुल ने मोदी पर आरोप लगया. राहुल ने कहा, 'मैंने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा की थी. कांग्रेस ने दो करोड़ किसानों से फार्म भरवाए थे. किसानों की मांग थी कि कर्जा माफ, बिजली हाफ और फसल के पूरे दाम दिए जाएं.'

प्रधानमंत्री से मिलकर राहुल ने कहा कि जिस तरह आपने 50 उद्योगपतियों का एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, उसी तरह किसानों का कर्ज माफ कर दें, मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.