view all

यूपी चुनाव: पहले चरण के दिग्गज चेहरे

देश के सबसे बड़े सूबे के दिग्गज, जिन पर हैं सबकी नजरें

FP Staff

बीजेपी के पूर्व यूपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सीटों में से एक मेरठ से चुनाव मैदान में है. मेरठ में पहले चरण में ही चुनाव होगा. मतदाता 11 फरवरी को बीजेपी लक्ष्मीकांत की हार-जीत ईवीएम में कैद कर देंगे.

पहले चरण गौतमबुद्ध नगर की नोएडा सीट पर मतदान होगा. इस सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे मैदान में हैं. इस लिहाज से नोएडा की सीट गृह मंत्री के लिए भी साख का सवाल है. पंकज सिंह का मुकाबला सपा के सुनील चौधरी और बीएसपी के रविकांत मिश्रा के साथ है.


मेरठ की सरधना सीट के लिए बीजेपी की तरफ से मैदान में उतरे संगीत सोम भी सबसे चर्चित हैं. संगीत सोम पर मुजफ्फरनगर दंगे भड़काने के आरोप भी लग चुके हैं. 11 फरवरी को मतदाता सरधना सीट पर वोट डालेंगे. संगीत सोम को टक्कर देने के लिए सपा ने अतुल प्रधान और बीएसपी ने मोहम्मद इमरान को टिकट दिया है.

पलायन का मुद्दा उठाने वाले और कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से टिकट मिला है. लेकिन इसके विरोध में हुकुम सिंह के भतीजे को राष्ट्रीय लोकदल से टिकट मिला है.

मथुरा के वृंदावन विधानसभा सीट से बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा को मैदान में उतारा है. श्रीकांत को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने प्रदीप माथुर तो वहीं दूसरी तरफ बीएसपी ने योगेश द्विवेदी को मैदान में उतारा है.