view all

यूपी चुनाव: रण में आज भी जारी रहेंगी रैलियां, मेरठ में बोलेंगे पीएम

शनिवार को प्रदेश में अलग-अलग जगह पर बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन, बीएसपी की रैलियां हैं.

FP Staff

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, जिससे यहां का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में अलग-अलग जगह पर बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन, बीएसपी की रैलियां हैं. शुक्रवार को भी इन पार्टियों ने प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां की थीं और एक-दूसरे पर जमकर तीर साधे थे.

शनिवार को बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की मेरठ, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बिसौली, एटा, फतेहाबाद और फतेहपुर सिकरी में और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मथुरा, हाथरस और फिरोजाबाद में रैलियां होंगी.


सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर से सीएम अखिलेश यादव औरैया में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव रसूलाबाद और अकबरपुर में रैलियां करेंगे.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती बरेली और फिरोजाबाद में रैली करेंगी.

पीएम मोदी मेरठ में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पीएम मोदी शनिवार को 1.30 बजे मेरठ पहुंचेंगे. वह तीन बजे तक रहेंगे और रैली को संबोधित करने के बाद लौट जाएंगे.

पाठक ने बताया कि रैली को लेकर पार्टी की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई हैं. पश्चिमी यूपी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और उम्मीद है कि लाखों की संख्या में लोग मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे.

इधर, रैली को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. रैली की सुरक्षा के लिए बाहर से भी काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बाहर से भी फोर्स मंगवाई गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की जाएगी.

बता दें कि यूपी में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस-सपा गठबंधन, बीजेपी और बीएसपी के बीच मुख्य मुकाबला है.

उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और विकास का मुद्दा प्रमुख रहने वाला है. जहां एक ओर बीजेपी और बीएसपी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार को घेर रही हैं, वहीं सपा-बसपा-कांग्रेस नोटबंदी के फैसले को चुनावी मुद्दा बना कर बीजेपी को पछाड़ने की कोशिश में हैं.

यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पिछले चुनावों में बसपा को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं.

(साभार: न्यूज18 इंडिया)