view all

यूपी चुनाव: अखिलेश ने जारी किया मेनिफेस्टो, मुलायम-शिवपाल नहीं आए

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.

FP Staff
13:15 (IST)

सीएनएन न्यूज18 के अखिलेश से कांग्रेस से गठबंधन के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा, 'हो रहा है, हो रहा है'

13:14 (IST)

अखिलेश यादव द्वारा कही गईं मुख्‍य बातें...

लैपटॉप, कन्‍या विद्या धन, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे, 1090 वुमन पावर लाइन, लोहिया आवास आदि योजनाएं और मजबूती से चलाएंगे.

गरीबों के लिए समाजवादी निधि की शुरुआत की जाएगी. आने वाले वक्‍त में सपा एक करोड़ लोगों को मासिक पेंशन देगी.

गरीबों को निशुल्‍क गेंहू दिया जाएगा. गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर दिए जांएगे. वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ओल्‍ड ऐज होम बनाए जाएंगे.

लैपटॉप के बाद अब समाजवादी स्‍मार्टफोन देने की योजना है.

सपा की सरकार यूपी में मजदूरों के लिए मिड डे मील योजना लाई जाएगी.

लखनऊ के बाद अब आगरा, कानपुर, मेरठ में भी मेट्रो का वायदा. 

बचे हुए गांवों में जल्‍द बिजली देंगे. गांवों में भी 24 घंटे बिजली देने का काम शुरू करेंगे.

किसान के बीमार जानवरों के लिए भी एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था करेंगे.

महिलाओं को रोडवेज की बसों में आधा किराया देना होगा.

12:11 (IST)

अखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र. अखिलेश बोले, विकास और कल्याण का संतुलन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता.

12:07 (IST)

अखिलेश यादव ने साधा मायवती पर निशाना, आजकल 'पत्थरों वाली सरकार'  टीवी पर बहुत नजर आती हैं.

12:02 (IST)

हमने पिछले साल में काफी काम किया है. सड़कें बनवाई हैं. आगरा एक्सप्रेस वे बनावाया है. सफर का समय आधा हो गया है. मौका मिला तो गाजीपुर बलिया तक सड़क बनाएंगे: अखिलेश यादव   

12:00 (IST)

अच्छे दिन का नारा दिया गया. तीन साल हो गए लेकिन विकास नहीं दिख रहा. अच्छे दिन पता नहीं कहां हैं: अखिलेश यादव

11:55 (IST)11:38 (IST)

फिलहाल मंच पर भाषणों का दौर जारी है. मुलायम का इंतजार किया जा रहा है. घोषणापत्र सुबह 11 बजे जारी होना था.

11:31 (IST)

अखिलेश के चाचा और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मंच पर मौजूद नहीं हैं.

11:29 (IST)

मुलायम सिंह इस आयोजन में नहीं आए हैं. सूत्रों के अनुसार, उन्हें मनाने के लिए आजम खान उनके घर गए हैं.

11:27 (IST)

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने 208 उम्मीदवारों की लिस्ट लाकर कांग्रेस को चौंका दिया था. सपा ने नौ ऐसी सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए हैं जहां कांग्रेस के मौजदा विधायक हैं. साथ ही रायबरेली और अमेठी में जहां कांग्रेस सभी 10 सीटें मांग रही थी वहीं सपा उन सात सीटों को नहीं छोड़ना चाहती जिस पर फिलहाल उसका कब्जा है. 

11:21 (IST)

सपा अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थोड़ी देर में पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे. उनके साथ मंच पर डिंपल यादव और आजम खान भी मौजूद हैं.

11:20 (IST)

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है. थोड़ी देर में सीटों के बंटवारे का आधिकारिक एलान हो सकता है.

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी 105 सीटें कांग्रेस को देने पर तैयार हो गई है. हालांकि, इसका अब तक औपचारिक एलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का एलान कर सकते हैं.


उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पिछले चुनावों में बसपा को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं.

उत्तर प्रदेश चुनावों में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और विकास का मुद्दा प्रमुख रहने वाला है. जहां एक ओर बीजेपी और बसपा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार को घेर रही हैं, वहीं विपक्ष नोटबंदी के फैसले को भी चुनावी मुद्दा बना रहा है.