view all

यूपी चुनाव के पहले चरण में 302 करोड़पति उम्मीदवार

पहले चरण के 840 उम्मीदवारों में 302 करोड़पति हैं.

FP Staff

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहले फेज में जहां 840 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उसमें 302 करोड़पति उम्मीदवार भी शामिल हैं.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषित संपत्ति करोड़ों से कम नहीं है.


पहले फेज के सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के टिकट से मैदान में हैं. आगरा साउथ से खड़े कांग्रेस उम्मीदवार नजीर अहमद की कुल संपत्ति 211 करोड़ है.

वहीं मथुरा से बीजेपी के उम्मीदवार पहले चरण के दूसरे सबसे बड़े करोड़पति है. मथुरा के मांट से सतीश कुमार शर्मा खड़े हुए हैं. सतीश शर्मा की संपत्ति 114 करोड़ रुपये है.

तीसरा करोड़पति उम्मीदवार भी बीजेपी से है. आगरा की बाह सीट से रानी पक्षिलिका सिंह ने अपनी संपत्ति 58 करोड़ घोषित की है.

बीएसपी के सबसे ज्यादा करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में बहुजन समाज पार्टी के 73 में से 66 उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के 73 में से 61, समाजवादी पार्टी के 51 में से 40 और कांग्रेस के 24 में से 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

लेकिन इन करोड़पति उम्मीदवारों में अगर किसी उम्मीदवार को सामान्य भी माना जाए तो उसकी औसत संपत्ति 2.81 करोड़ रूपये है.

143 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 836 उम्मीदवारों में 168 ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 143 उम्मीदवारों ने हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध सहित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है.