view all

अयोध्या में सीएम योगी: अयोध्या विवाद का बातचीत से हल निकले

योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे से शाम 5.35 बजे तक आठ घंटे से अधिक समय तक अयोध्या में रहेंगे

FP Staff

अयोध्या के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या की हमेशा से उपेक्षा हुई है. उन्होंने कहा कि काशी की गंगा आरती की तरह ही यहां भी सरयू आरती होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या भगवान राम के नाम से जुड़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां रामलीला का भी आयोजन होना चाहिए.


योगी ने रामनवमी से अयोध्या को चौबीसों घंटे बिजली देने की भी घोषणा की. अयोध्या अब एलईडी लाइट से जगमग होगी. उन्होंने कहा कि अब बिजली देने में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरता जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. पद भार संभालने के बाद वह पहली बार अयोध्या आए हैं. यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और रामलला के दर्शन किए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी के किनारे भी पूजा अर्चना की है.

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय किए गए थे.

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की. यह अयोध्या में एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है.

(फोटो: पीटीआई)

मंगलवार को लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने वर्ष 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के दिग्गज नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और नौ अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किए थे.

आडवाणी के अदालत पहुंचने से पहले आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात की थी.

मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे को देखते हुए वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री का विशेष सुरक्षा दस्ता मंगलवार देर शाम तक कार्यक्रम स्थलों की जांच-पड़ताल में जुटा रहा. सरयू में पीएसी की बाढ़ कंपनी उतारी गई है. जिले की फोर्स के अलावा छह एएसपी, 14 सीओ, 11 निरीक्षक, 60 उपनिरीक्षक, 6 महिला उपनिरीक्षक, 320 सिपाही, 35 महिला सिपाही, 9 यातायात निरीक्षक, 8 हेड कांस्टेबल यातायात, 37 यातायात आरक्षी समेत भारी संख्या में पीएसी व होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस तरह से है.. 

सुबह 8.35 बजे- लखनऊ से रवाना होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सुबह 9 बजे- फैजाबाद हवाई पट्टी पहुंचेंगे सीएम

सुबह 9:20 बजे- अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

सुबह 9:20 बजे से 11:00 बजे तक- हनुमानगढ़ी रामलला राम की पैड़ी और मां सरयू का दर्शन करेंगे

सुबह 11.25 बजे- अवध विश्वविद्यालय के सभागार में पार्टी संगठन के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे सीएम

दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक- अवध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में फैजाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे

दोपहर 2:50 बजे से 3:30 बजे तक- दिगंबर अखाड़ा में रहेंगे मुख्यमंत्री

शाम 3:35 बजे से 4:35 बजे तक- दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण और महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में होंगे शामिल होंगे

शाम 5 बजे से 5:15 बजे तक- फैजाबाद के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा का उद्घाटन करेंगे

शाम 5:35 बजे- फैजाबाद से लखनऊ के लिए रवाना⁠⁠⁠⁠ होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ