view all

यूपी और केंद्र के बीच 'पॉवर टू आल' बिजली समझौता, 2018 से यूपी में मिलेगी 24 घंटे बिजली

सीएम योगी ने जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसील स्तर पर 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मुहैया कराने का आदेश दिया है

FP Staff

शुक्रवार को यूपी सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बिजली समझौता हुआ है.

योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के बीच 'पॉवर टू आल' यानी सबके लिए बिजली योजना के लिए एक एमओयू पर दस्तखत किया.

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद शहर में स्ट्रीट लाइट्स लगेंगी.  यूपी के सीएम ने यह भी कहा कि बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह बिजली समझौता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है.

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का अंग है यह समझौता

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए भी उपाय किए जाएंगे ताकि अधिक लोगों तक बिजली पहुंचाई जा सके.

गुरुवार की रात को ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसील स्तर पर 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मुहैया कराने के प्रबंध 14 अप्रैल से किए जाएं.

इससे पहले केंद्र सरकार ने 25 सितंबर 2018 तक 1 लाख गांवों तक दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. यह साल दीनदयाल उपाध्याय का जन्मशती वर्ष भी है.